Lava agni 3 5G की 5 खूबियां और 3 खामियां, जानें खरीदें या नहीं

Join Us icon

लावा ने भारतीय बाजार में अपना अनोखा Lava agni 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इसके बैक पैनल पर कैमरा माड्यूल के बगल में सेकेंडरी डिस्प्ले है। यह एकदम नया नवेला डिजाइन है। इस डबल डिस्प्ले के साथ फोन में कई तगड़ी खूबियां प्रदान की गई हैं। यदि आप एक बजट में आने वाला फोन लेना का मन बना रहे हैं तो हम आगे लावा अग्नि 3 5जी की 5 खूबियां और 3 खामियां बता रहे हैं। आइए, आगे डिटेल जानते हैं।

Lava agni 3 5G की 5 खूबियां

डिस्प्ले है खास

Lava agni 3 5G की पांच बड़ी खूबियां में सबसे पहले इसका डिस्प्ले आता है। क्योंकि ब्रांड का दावा है कि भारत में पहली बार किसी स्मार्टफोन में बैक पैनल पर सेकेंडरी स्क्रीन दी जा रही है। अगर फ्रंट डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.78 इंच के बड़े 1.5के 3डी कर्व एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 x 2652 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, वाइडवाइन एल1 सपोर्ट और एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट मिल जाता है। वहीं, बैक पैनल पर कैमरा माड्यूल के पास मिलने वाला सेकेंडरी डिस्प्ले 1.74 इंच मल्टी-फंक्शनल 2D है। यह भी एमोलेड पैनल है। इस पर ग्राहकों को 336 x 480 का पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है।

चिपसेट से मिलेगा तगड़ा अनुभव

ग्राहकों को ऊपर बताए गए तगड़े डिस्प्ले के साथ ब्रांड द्वारा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300एक्स चिपसेट की पेशकश की जा रही है। यह प्रोसेसर चार नैनोमीटर प्रक्रिया पर बना हुआ है। यानी कि ग्राहक इस चिपसेट के साथ 2.5GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड परफॉर्मेंस उपयोग कर पाएंगे। वहीं, ग्राफिक्स के लिए यूजर्स को माली जी 615 एमसी2 जीपीयू मिलता है। लावा अग्नि 3 ने अन्तुतु प्लेटफार्म पर 7,00,000 का स्कोर किया है जो बढ़िया है। इस पूरे कांबिनेशन से तगड़ा अनुभव मिलना कंफर्म है।

Lava agni 3 chipset

मिलेगा भरपूर स्पेस और स्पीड

लावा अग्नि 3 5जी के साथ आपको स्पेस और स्पीड की चिंता करने की बिल्कुल जरुरत नहीं है क्योंकि इसमें ग्राहकों को 8GB LPDDR5 रैम और 8GB एक्सटेंडेड तकनीक के साथ पूरे 16GB तक का पावर मिल जाता है। अगर आपको आसान भाषा में बताएं तो आप फोन के इंटरनल स्टोरेज से रैम को बढ़ा पाएंगे। जबकि भरपूर स्पेस के लिए 128 जीबी और 256 जीबी UFS 3.1 की सुविधा दी जा रही है। जो फाइल्स, फोटो, वीडियो या अन्य किसी भी डाटा को सेव करने के लिए पर्याप्त है।

कैमरा देगा दमदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस

यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो लावा अग्नि 3 5G यहां भी निराश नहीं करेगा। क्योंकि इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस रियर सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी क्वाड-बेयर लेंस वाला प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस लगाया गया है। यह फोन आपको 3X ऑप्टिकल जूम प्रदान कर सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करें तो मोबाइल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस मिलता है।
दोनों ही कैमरा में बढ़िया सेंसर का उपयोग हुआ है। जिसके चलते आपको फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दमदार मिलेगा।

कनेक्टिविटी

भारत में 5G सेवा का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस लिहाज से कंपनी ने लावा अग्नि 3 5G स्मार्टफोन में 14 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया है यानी कि आप शानदार 5G स्पीड का एक्सपीरियंस कर पाएंगे। यही नहीं बेहतर वाई-फाई की सुविधा के लिए वाई-फाई 6ई की सुविधा दी जा रही है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए 5.4 तकनीक का उपयोग किया गया है। इसके अलावा यह फोन NavIC टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके बारे में आपको आसान भाषा में बता दें कि यह भारत का सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है जो पोजिशनिंग, नेविगेशन और टाइमिंग सेवाएं प्रदान करता है। लावा का कहना के कि आप NavIC तनिक के साथ भारत में सटीकता से नेविगेट कर पाएंगे।

Lava agni 3 5G की 3 खामियां

बैटरी

आजकल ग्राहकों को लंबे बैकअप की तलाश होती है जिसके लिए वे बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए प्राइस और इसकी अन्य खूबियों को देखते हुए हमें लगता है कि डिवाइस में 5000 से ज्यादा mAh की बैटरी होती तो यह और भी अच्छा हो सकता था। हालांकि आगे देखना होगा कि फोन के इस्तेमाल के बाद 5000mAh की बैटरी कितने समय तक का बैकअप दे पाएगी। वहीं, चार्जिंग के लिए डिवाइस में 66वॉट सपोर्ट दिया गया है।

वजन और डायमेंशन

Lava agni 3 5G का डायमेंशन 163.7×75.53×8.8 मिमी और वजन 212 ग्राम है। इस लिहाज से यह फोन आमतौर पर आने वाले फोन से ज्यादा मोटा और भारी लग रहा है। मौजूदा माहौल में लोग हल्का और पतला फोन अधिक पसंद करते हैं इसलिए यह इसकी खामी मानी जा सकती है।

IP रेटिंग

कंपनी ने लावा अग्नि 3 5G स्मार्टफोन के साथ IP64 रेटिंग की पेशकश की है। इस सर्टिफिकेशन की मदद से पानी के छींटे और धूल से बचाव होता है, लेकिन अन्य सभी बड़ी खूबियों को देखते हुए इसमें अगर IP68 रेटिंग मिलती तो ज्यादा अच्छा हो सकता था। क्योंकि इस रेटिंग के साथ मोबाइल का बचाव पानी में डूब जाने पर भी हो जाता है। हालांकि कम बजट के हिसाब से ये बड़ी कमी नहीं है। इसे नजरंदाज किया जा सकता है।

Lava agni 3 5G खरीदें या नहीं

सबसे पहले तो आपको बता दें कि लावा अग्नि 3 प्रिस्टीन ग्लास और हीथर ग्लास रंगों में आता है और चार्जर के बिना 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है जबकि चार्जर के साथ इसी मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। बड़ा मॉडल चार्जर के साथ 8GB + 256GB 24,999 रुपये का है। कुल मिलाकर डिवाइस की खूबियां ज्यादा है और खामियां कम है यह आपको इस बजट में वो सब दे रहा है जो अन्य प्रमुख ब्रांड ज्यादा दाम में देते हैं। इसलिए यदि आप कम प्राइस में डबल डिस्प्ले और स्मूथ अनुभव चाहते हैं तो लेटेस्ट Lava Agni 3 मोबाइल को जरूर चुन सकते हैं।

आप सेल और ऑफर की डिटेल के लिए यहां क्लिक कर जानकारी देख सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here