
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा जल्द ही अपनी फ्लैगशिप के तहत जेड सीरीज़ में और दो स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है। लावा आगामी 14 मार्च को भारत में जेड 25 और जेड10 लॉन्च करने वाली है। कंपनी के अनुसार दोनों फोन मिड रेंज में पेश किए जाएंगे जिनमें से जेड25 की कीमत तकरीबन 17,000 रुपये होगी।
द मोबाईल इंडियन के अनुसार लावा 14 मार्च को जेड25 और जेड10 लॉन्च करने वाली है। लावा के वायस प्रेसिडेंट दीपक महाजन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि जेड10 जहां कंपनी का बजट स्मार्टफोन होगा वहीं जेड25 कंपनी का फ्लैगशिप होगा जिसे 17 हजार रुपये तक के बजट में पेश किया जाएगा।
आपका फेस देख झट से आॅन होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8
हालांकि इन दोनों फोन को लेकर कंपनी की ओर से कोई स्पेसिफिकेशन व फीचर शेयर नहीं किए गए है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक लावा जेड25 एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित होगा। यह फोन 1.51गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। बेहतर ग्राफिक्स के लिए जहां इसमें माली-टी860 दिया जा सकता है वहीं इसमें 4जीबी की रैम होने की उम्मीद है।
बहुत ही मजेदार है यह लुडो गेम, बचपन की याद कर देगा ताजा
लावा जेड10 को 2जीबी रैम के साथ क्वॉड-कोर प्रोससर पर पेश किया जा सकता है। फिलहाल इन दोनों फोन्स को लेकर अन्य कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 14 मार्च को लॉन्च के बाद जल्द ही ये दोनों फोन सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे।


















