जल्द आ रही है ‘Made in India’ Electric Car MK2, सिंगल चार्ज में चलेगी 500km

Join Us icon

भारत में एक और इलेक्ट्रिक कार के आने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो ‘Made in India’ Electric Car MK2 जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस कार के लॉन्च होने के बाद भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार को यह नई दिशा देगी। दरअसल, बैंगलोर स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप, Pravaig Dynamics ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के भारत में लॉन्च की योजनाओं का खुलासा किया है। कंपनी का कहना कि वह साल 2022 में 2,500 कारों को पेश कर पहले चरण की शुरुआत करेगी।

1 मिलियन कार होंगी लॉन्च

इसके अलावा कंपनी दूसरे चरण 2023 में 1 लाख कारों को रोल आउट करेगी और इसे बैंगलोर और दिल्ली में निजी खरीदारों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद 2025 के लिए निर्धारित तीसरे चरण में बैंगलोर स्थित अपनी निर्माण सुविधा में 1 मिलियन कारों का उत्पादन करना शामिल होगा। हालांकि, कंपनी पहले इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को टैक्सी के रूप में उपलब्ध कराने वाली है, जिसे ग्राहक Pravaig App के माध्यम से बुक किया जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: इस Electric Car ने किया कमाल, महज 2,000 रुपए खर्चे में 1,900 Km का सफर किया तय

mk2-electric-car-india-launch

MK2 सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर की रेंज

रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि MK2 लेवल 2 ADAS सुविधाओं से लैस होगी। इलेक्ट्रिक कार के लिए टायर CEAT के दिए जाएंगे। इसके अलावा यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। इतना ही नहीं कंपनी ने यह खुलासा किया है कि बैटरी पैक के साथ कार का निर्माण पूरी तरह से भारत में होगा। इसका मतलब कि यह कार पूरी तरह से ‘Made in India’ होगी। हालांकि, कुछ पार्ट को पड़ोसी देशों से आयात करने पड़ सकते हैं। इसके अलावा इस कार को टेस्ला की टक्कर का माना जा रहा है।

worlds-fastest-electric-car-charger-launch

30 मिनट में होगी 80% चार्ज

हालांकि, कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार के पूरे स्पेसिफिकेशन की जानकारी आना अभी बाकि है। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि यह कार अधिकतम 201.5bhp की पावर और 2400Nm का अधिकतम टॉर्क देगी। इलेक्ट्रिक मोटर को 96kWh बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है, जिसे DC फास्ट चार्जर के माध्यम से 30 मिनट से कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: आ गया फोल्ड होने वाला Electric Scooter, अनूठी AI तकनीक टक्कर होने से पहले ही देगी अलर्ट, कीमत उड़ा देगी होश

यहां देखें लेटेस्ट वीडियो

कुछ सेकेंड में पहुंचेगी 100 किमी प्रति घंटा

MK2 इलेक्ट्रिक कार 5.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 196 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here