महतारी वंदन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, सही तरीका जानें यहां

छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Scheme, Chhattisgarh) के तहत हर महीने विवाहित महिलाओं के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर (वर्ष में 12000 रुपये) किए जाते हैं। इस योजना का लाभ फिलहाल प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को हो रहा है। बता दें कि अभी तक इसकी दो किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो इसकी लिस्ट में अपना नाम देखना आसान है। Mahtari Vandan Yojana list में अपना नाम चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यह ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं महतारी वंदन योजना का लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

महतारी वंदन योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

महतारी वंदन योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अनंतिम सूची (Mahtari Vandan Yojana Provisional List) दी गई है। इस लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की आधिकारिक साइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ को अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ओपन करें।
स्टेप-2: फिर साइट के टॉप पर अनंतिम सूची (Provisional List) पर क्लिक करें।



स्टेप-3:
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको महतारी वंदन योजना अनंतिम सूची में नाम देखने के लिए अपना जिला, क्षेत्र, ब्लॉक-नगरीय निकाय, परियोजना, सेक्टर, गांव-वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम सलेक्ट करना होगा।
स्टेप-4: फिर नीचे एक पेज ओपन होगा बेनिफिशियरी की जानकारी दिखाई देगी, जैसे कि आवेदन क्रमांक, आवेदिका का नाम, पति का नाम, आवेदिका का प्रकार, आवेदिका का वर्ग और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि

महतारी वंदन योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

महतारी वंदन योजना बेनिफिशियरी लिस्ट (Mahtari Vandan Yojana list) में अपना नाम चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा। यहां लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की आधिकारिक साइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर विजिट करें।
स्टेप-2: यहां पर आपको सबसे ऊपर के मेन्यू में ‘अंतिम सूची’ का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर आपको क्लिक करना हो।


स्टेप-3: इसके बाद एक पेज ओपन होगा, उसमें आपको जिला, क्षेत्र, ब्लॉग-नगरीय निकाय, परियोजना, सेक्टर, गांव-वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम दर्ज करना होगा।
स्टेप-4: सभी डिटेल दर्ज करने के बाद उसी पेज पर नीचे एक लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें बेनिफिशियरी अपना नाम चेक सकते हैं।

महतारी वंदन योजना के लाभ

सवाल-जवाब (FAQs)

महतारी वंदन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-771-2220006 है। साथ ही जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर के लिए इस लिंक (https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/public_doc/control_room.pdf) पर क्लिक करके नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

महतारी वंदन योजना लिस्ट कैसे चेक करें?

महतारी वंदन योजना लिस्ट में अपना नाम घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर विजिट करना होगा।

Mahtari Vandana Yojana के तहत लाभार्थी कौन हैं?

Mahtari Vandana Yojana का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य की उन सभी विवाहित महिलाओं को मिलेगा, जो इस योजना के तहत पात्र हैं।