मोबाइल फोन हो जाएंगे और भी ताकतवर! आ रहा है नया MediaTek Dimensity 9500 फ्लैगशिप प्रोसेसर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/MediaTek-Dimensity-9500.jpg

मोबाइल फोन बेशक कितनी ही महंगी कीमत पर आ जाएं लेकिन उन्हें असली फ्लैगशिप तब तक नहीं कहा जाएगा, जब तक उनमें पावरफुल प्रोेसेसर ना लगा हो। किसी भी स्मार्टफोन की रियल परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर से ही पता चलती है। मोबाइल प्रोसेसिंग क्षमता को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए अब फेमस ताइवानी चिपसेट मेकर MediaTek अपना नया फोन प्रोसेसर Dimensity 9500 लेकर आ रही है जो 22 सितंबर को टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा।

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 22 सितंबर को अनाउंस होगा जो स्मार्टफोन प्रोसेसिंग को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की क्षमता के साथ आएगा। कंपनी की ओर से हालांकि अभी MediaTek Dimensity 9500 की टेक्निक्ल स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताई गई है लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह मोबाइल प्रोसेसर 3नैनोमीटर (3nm) आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार डाइमेंसिटी 9500 ऑक्टा-प्रोसेसर होगा जिसमें एक 4.21GHz क्लॉक स्पीड वाला Travis कोर, तीन 3.50GHz क्लॉक स्पीड वाले Alto कोर और चार 2.7GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले Gelas कोर शामिल रहेंगे। बताते चलें कि इसमें Travis और Alto कोर Arm की नई जेनरेशन वाले एक्स9 सीरीज प्राइम कोर हैं, जबकि Gelas नई Arm A7 सीरीज परफॉर्मेंस कोर है।

बताया जा रहा है कि MediaTek Dimensity 9500 सीपीयू में नए माइक्रोआर्किटेक्चर वाला Mali-G1-Ultra MC12 जीपीयू शामिल रहेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह जीपीयू एनर्जी एफिशियंसी को 40% तक बढ़ा देगा और यूजर्स को 100FPS से भी अधिक की फ्रेम रेट मिल सकेगी।

वहीं इस मोबाइल चिपसेट में 10667Mbps वाली 4x LPDDR5x RAM और 4-Lane UFS4.1 Storage का सपोर्ट मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार डाइमेंसिटी 9500 में लेवल 3 कैश का साइज 16MB तक का हो जाएगा।

जाहिर सी बात है यह पावरफुल मोबाइल चिपसेट अनाउंस होने के बाद स्मार्टफोन ब्रांड्स के बीच होड़ मच जाएगी कि कौन सबसे पहले इस प्रोसेसर से लैस फोन मार्केट में उतारेगा। फिलहाल किसी भी कंपनी ने अपने अपकमिंग मोबाइल से जुड़ी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन चर्चा है कि Vivo X300 और X300 Pro 5G फोन Dimensity 9500 प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकते हैं।

वीवो एक्स300 सीरीज अगले महीने यानी अक्टूबर में टेक मंच पर दस्तक दे सकती है। लगे हाथ बताते चलें कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 जहां 22 सितंबर को अनाउंस होगा वहीं इसके एक दिन बाद 23 सितंबर को Qualcomm भी अपना फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 लॉन्च करने वाली है।