8जीबी रैम से लैस हो सकता है टाइटेनियम बॉडी वाला मीज़ू प्रो 7

Join Us icon

चीन स्मार्टफोन मोबाईल निर्माता मीज़ू के बहुप्रतीक्षित ​डिवाईस मीज़ू प्रो 7 को लेकर कुछ हफ्तों से लगातार लीक सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक चीनी वेबसाइट पर मीज़ू प्रो 7 के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का ख़ुलासा किया गया है। वेबसाइट का दावा है कि इस स्मार्टफोन को लेकर पब्लिश की गई रिपोर्ट कंपनी के ही विश्वसनीय सूत्र द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बनाई गई है।

आईबॉल ने लॉन्च किया 3जीबी रैम वाला टैबलेट

ऐनझूओ डॉट सीएन द्वारा पब्लिश की गई रिपोर्ट के अनुसार मीज़ू प्रो 7 टाइटेनियम बॉडी से निर्मित होगा तथा इसमें 4के क्वालिटी वाली 5.7-इंच की स्क्रीन होगी। फोन की​ डिसप्ले का कंट्रास्ट रेशियो 10,000:1 तथा ब्राईटनेस रेशियो 1,800-निट का होगा। यह फोन मीडियाटेक एक्स30 चिपसेट पर आधारित होगा।

meizu-pro-7-2

रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए सोनी आईएमएक्स362 सेंसर वाले 12-मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं जो 10-एलईडी फ्लैश से लैस होंगे।

meizu-pro-7-1

खबर पर यकीन करें तो मीज़ू रैम और स्टोरेज के हिसाब से अपने आगामी डिवाइस को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। शुरूआती मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी सपोर्ट करेगा जिसकी कीमत 3,299 चीनी युआन यानि तकरीबन 33 हजार रुपये होगी।
दूसरा मॉडल 3,599 चीनी युआन अर्थात करीब 36,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है जिसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की मैमोरी होगी। वहीं मीज़ू प्रो 7 का टॉप वेरिएंट 8जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है, जो 3,799 चीनी युआन यनि तकरीबन 37,500 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

स्वाईप ने कम कीमत में लॉन्च किया खास फ़ीचर्स वाला 4जी फोन

इस फोन को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है ​लेकिन चीनी पब्लिशर की रिपोर्ट पर यकीन करें तो यह फोन बेहद दमदार फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।

No posts to display