मेरा मोबाइल नंबर क्या है, ऐसे करें पता

Join Us icon
mera mobile number kya hai

अगर आप नया सिम कार्ड (SIM card) कार्ड खरीदते हैं, तो नया मोबाइल नंबर याद रखना मुश्किल हो सकता है। वैसे भी आजकल लोग एक से ज्यादा सिम कार्ड का उपयोग करते हैं, ऐसे में 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर इतना जल्द याद रखना आसान भी नहीं होता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने एंड्रॉयड और आईफोन में लगे सिम कार्ड नंबर का पता आसानी से लगा सकते हैं। आइए पता लगाते हैं ‘मेरा मोबाइल नंबर क्या है (mera mobile number kya hai)‘?

मेरा मोबाइल नंबर क्या है, एंड्रॉयड में कैसे पता करें

अगर आपको मालूम नहीं है कि आपके एंड्रॉयड फोन का नंबर क्या है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

पहला तरीका

स्टेप-1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की ‘सेटिंग्स’ में जाएं।
स्टेप-2: सेटिंग्स में आपको ‘अबाउट डिवाइस’ या फिर ‘अबाउट फोन’ पर जाएं।

mera mobile number kya hai
स्टेप-3: यहां आपको ‘स्टेटस’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

mera mobile number kya hai
स्टेप-4: अब आपको यहां पर ‘सिम कार्ड स्टेटस’ में जाना है।

mera mobile number kya hai
स्टेप-5: यहां ‘फोन नंबर’ में अपने फोन नंबर की डिटेल देख पाएंगे। इस तरह आपको पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल नंबर क्या है।
mera mobile number kya hai

दूसरा तरीका

स्टेप-1: अपने एंड्रॉयड फोन की ‘सेटिंग्स’ में जाएं।
स्टेप-2: फिर आपको ‘मोबाइल नेटवर्क’ पर जाना है। कई डिवाइस में यह ऑप्शन ‘कनेक्शन’ के नाम से भी हो सकता है।
mera mobile number kya hai
स्टेप-3: अगर आपके मोबाइल में डुअल है, तो दोनों ही सिम नंबर की जानकारी आपको टॉप पर ही दिखाई दे जाएगी।

mera mobile number kya hai

मेरा मोबाइल नंबर क्या है, iPhone में ऐसे पता करें

iPhone का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर यहां भी अपने मोबाइल नंबर का पता आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए आपको ये स्टेप फॉलो करना होगा।

पहला तरीका

स्टेप-1: सबसे पहले अपने आईफोन पर ‘Phone app’ को ओपन करें।

mera mobile number kya hai
स्टेप-2: यहां आपको ‘Contacts’ पर टैप करना है। लिस्ट में आपका नंबर सबसे ऊपर दिखाई देगा।

दूसरा तरीका

स्टेप-1: अपने आईफोन की ‘सेटिंग्स ऐप’ में जाएं
स्टेप-2: फिर आपको ‘फोन’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-3: अब ‘माय नंबर’ में आपको अपना फोन नंबर दिखाई दे जाएगा।

व्हाट्सएप से चेक करें अपना मोबाइल नंबर

व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है। व्हाट्सएप अकाउंट मोबाइल नंबरों पर आधारित होते हैं जिससे रजिस्टर मोबाइल नंबर जानना संभव हो जाता है। आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैंः

स्टेप-1: अगर आपका मोबाइल नंबर व्हाट्सएप के साथ रजिस्टर है, तो फिर व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: इसके बाद आपको व्हाट्सएप की सेटिंग्स मेन्यू में जाना है।

mera mobile number kya hai
स्टेप-3: फिर आपको प्रोफाइल सेक्शन पर टैप करना है। यहां आपके नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी दिखाई देगी।

सवाल-जवाब (FAQs)

मैं कस्टमर केयर से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता कर सकता हूं?

अपना मोबाइल नंबर मालूम नहीं है, तो फिर सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं। भारत में टेलीकॉम कंपनियों का कस्टमर केयर नंबर निम्न हैंः

एयरटेल: 121
बीएसएनएल: 1500
जियो: 199
वीआई: 199

एयरटेल का सिम नंबर चेक करने का कोड क्या है?

एयरटेल सिम नंबर चेक करने का USSD Code *282# है। यह कोड डायल करने पर फ्लैश मैसेज ओपन होगा, जिसमें आपका एयरटेल नंबर भी होगा।

बीएसएनएल का सिम नंबर चेक कोड क्या है?

बीएसएनएल नंबर की जांच करने के अलग-अलग यूएसएसडी कोड हैं, जैसे कि *1#, *2#, *222#, *888#, *785#, *555#,5552#,8881#। अपना बीएसएनएल नंबर जांचने के लिए बेझिझक इनमें से किसी भी कोड का उपयोग कर सकते हैं। यदि कोई काम नहीं करता है, तो अगला प्रयास करें, क्योंकि प्रत्येक बीएसएनएल सर्कल को इन कोड के लिए अलग-अलग कॉन्फिगर किया जा सकता है।

वीआई का सिम नंबर चेक कोड क्या है?

अपना वोडाफोन आइडिया सिम नंबर जानने के लिए आप *199# डायल करें। इसके बाद फ्लैश मैसेज आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें आपका मोबाइल नंबर भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here