
MG Motor India अपनी एक नई बैटरी वाली कार इंडिया में लॉन्च करने की याेजना बना रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की अपकिंग ई-कार MG 4 EV hatchback होगी जो कि लंबी रेंज और शानदार फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री करेगी। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 13 जनवरी से शुरु हो रहे Auto Expo 2023 में MG 4 EV hatchback को प्रदर्शित (MG 4 EV hatchback to be showcased at the Auto Expo 2023) किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीद है कि इस ऑटो इवेंट में कंपनी की upcoming MG Air City EV की झलक देखने को मिलेगी, जिसके बाद इन ई-कार को इंडियन ईवी मार्केट में पेश किया जाएगा।
MG 4 EV के साथ दिखेंगी ये ई-कार
Autocar India की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि MG 4 EV को Auto Expo 2023 के दौरान दिखाया जाएगा। वहीं, अगर रिपोर्ट सही साबित होती है कि तो इस ऑटो इवेंट में कंपनी की MG 4 EV hatchback के साथ अपकमिंग MG Air City EV और रिफ्रेश MG Hector SUV भी देखनी को मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Upcoming Electric Cars 2023: धमाल मचाने आ रही हैं ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें कीमत और लॉन्च डेट!
MG 4 EV के फीचर्स
आपको बता दें कि MG 4 EV पहले से ही European market में लॉन्च की जा चुकी है जो कि वहां Volkswagen ID.3 और Kia Niro को टक्कर दे रही है। अगर बात करें MG 4 EV की तो इसकी लंबाई 4,287mm है। इसके अलावा MG 4 EV हैचबैक SAIC के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
साथ ही MG 4 EV में दो बैटरी पैक विकल्प-51kWh और एक 64kWh यूनिट मिलते हैं। छोटा बैटरी पैक लगभग 170bhp पैदा करती है जबकि बड़ा 203bhp रेटेड पावर आउटपुट पैदा करती है। EV को सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव सेटअप मिलता है। सेटअप 150kW तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 7kW चार्जर के साथ आता है। बड़े बैटरी पैक के साथ MG EV 4 WLTP दावा की गई सीमा के 452km तक मिलता है। इसे भी पढ़ें: इस Electric Car ने बजाई सबकी पुंगी!, खरीदने के लिए उमड़ पड़ी हजारों की भीड़
MG EV 4 में 10.25 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 7 इंच का एमआईडी, रोटरी गियर सेलेक्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड, 360 डिग्री कैमरा, हवादार फ्रंट सीट और एडीएएस सूट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बाहर की तरफ, एमजी 4 ईवी में सभी एलईडी लाइटिंग, बड़े डुअल-टोन अलॉय व्हील, एक स्पोर्टी रूफलाइन और एसयूवी प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए बॉडी क्लैडिंग होगी।









