माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया 4जी वोएलटीई वाला स्मार्टफोन भारत 2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

पिछले दिनों से लगातार खबरें सामनें आ रही थी कि भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही अपने सस्तें 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन्स की नई सीरीज़ शुरू करने वाली है जिसे ‘भारत’ कहा जाएगा। अब ताजा खबर से अनुसार माइक्रोमैक्स ने अपनी भारत सीरीज़ का पहला एंडरॉयड स्मार्टफोन भारत 2 लॉन्च कर दिया है।
महेश टेलीकॉम ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि माइक्रोमैक्स ने भारत 2 नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इसे 3,750 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो माइक्रोमैक्स के रिटेल स्टोर्स पर 3,499 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हो जाएगा।
#Micromax Bharat 2 now available at a Best Buy price of ₹3499/- only [MRP ₹ 3750] #4GVoLTE pic.twitter.com/nG5aLC63Im
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) April 3, 2017
माइक्रोमैक्स भारत 2 को कंपनी द्वारा 4-इंच की डब्ल्यूवीजीए डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित है जो क्वॉड-कोर प्रोससर पर कार्य करता है। फोन में 512एमबी रैम के साथ 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरे की बात करें तो भारत 2 में एलईडी फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 0.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी वोएलटीई तथा डुअल सिम सपोर्ट के साथ ही इसमें 1,300एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।