
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज भारत में अपने स्मार्टफोन कैनवस 2 का नया वर्ज़न पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इसे अनब्रैकेबल कैनवस 2 कहा जा रहा है। माइक्रोमैक्स का यह फोन 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आॅनलाईन व आॅफलाईन दोनों माध्यमों पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। खास बात यह कही जा सकती है कि माइक्रोमैक्स के इस फोन के साथ एयरटेल एक साल तक हर रोज 1जीबी 4जी डाटा मुफ्त दे रह है। अर्थात आप 365 दिनों में 365जीबी 4जी डाटा मुफ्त पा सकते हैं।
बेहद ही आर्कषक लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स में हुवावे ने लॉन्च किया आॅनर 8 लाइट
माइक्रोमैक्स अनब्रैकेबल कैनवस 2 (2017) को पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी पर पेश किया गया है तथा इसमें 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर कार्य करता है।
फोन में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
अब 5.5 इंच में आया असूस जेनफोन गो, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
4जी वोएलटीई सपोर्ट व डुअल सिम के साथ ही इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए जहां फिंगरप्रिंट सेंसर है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,050एमएएच की बैटरी भी दी गई है।



















