Mivi Duopods K7 रिव्यू : बजट प्राइसिंग में दमदार साउंड क्वालिटी

Join Us icon
mivi-duopods-k7

वायरलेस ईयरबड्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। यही कारण है कि देश में ऑडियो मार्केट में काफी उछाल देने को मिला है। पिछले दिनों इंडियन कंपनी Mivi ने मार्केट में अपना लेटेस्ट TWS ईयरबड्स Mivi Duopods K7 को लॉन्च किया था। इस ईयरबड्स में आपको कई सारे फीचर्स जैसे डुअल माइक्रोफोन, Type C फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही साउंड आउटपुट के लिए इस ईयरबड्स में कंपनी ने 13mm का ऑडियो ड्राइवर दिया है। यहां हम आपको लिए Mivi Duopods K7 ईयरबड्स का रिव्यू लेकर आए हैं, जहां हम आपको Mivi के इस ईयरबड्स के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।

निष्कर्ष

Mivi Duopods K7 को कंपनी ने 1299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जो कई सारे फीचर्स ऑफर्स करता है। यह हल्के वजन वाला ईयरबड्स 13mm के ऑडियो ड्राइव के साथ आता है। यह अपनी दमदार ऑडियो क्वालिटी और डीप बेस के साथ बैलेंस साउंड प्रोड्यूस करता है। बजट कीमत में आने वाला Mivi का यह ईयरबड्स आपको निराश नहीं करता है। यह लम्बे सफर में आपका परफैक्ट म्यूजिक गैजेट बन सकता है। पढ़िए डिटेल रिव्यू…

डिजाइन

सबसे पहले बात करेंगे Mivi Duopods K7 के चार्जिंग केस की जिसमें स्पार्कल कलर्स का यूज किया है। यह मैटेलिक फिशनिश वाला चार्जिंग केस राउंड कॉर्नर डिजाइन के साथ आता है। इस तरह के चार्जिंग केस हम पहले भी मार्केट में देख चुके हैं। Mivi का यह ईयरबड्स पांच कलर – कोरल, गैलेक्सी ब्लैक, इवोरी, जैजी ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में पेश किया गया है। हम गैलेक्सी ब्लैक कलर वाले ईयरबड्स का रिव्यू कर रहे हैं। इस केस के बीचोंबीच Mivi की ब्रांडिग दी गई है।

mivi-2

यह चार्जिंग केस काफी हैंडी है, जिसे आप पॉकेट में आसानी से कैमरी कर सकते हैं। इसके साथ ही सबसे बेस्ट है कि इसमें चार्जिंग के लिए Type C केस दिया गया है। चार्जिंग इंडीकेटर्स के लिए इसमें LED भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर चार्जिंग केस का डिजाइन डिसेंट है, लेकिन केस की बिल्ड क्वालिटी थोड़ा निराश करता है।

mivi-1

ईयरबड्स के डिजाइन की बात करें तो यह स्टेम डिजाइन के साथ आता है। यह इन-ईयर बड्स के साथ पेश किया गया है। इसके साथ बॉक्स को दो एडिशनल ईयर टिप्स मिलते हैं, जिसकी मदद से यह यूजर्स के कान में आसानी से फिट बैठता है। ईयरबड्स में मैगनेटिक पिन दिए हैं, जिससे यह केस में फिट बैठता है। ईयरबड्स में भी दो इंडीकेटर लाइट मिलते हैं। Mivi Duopods K7 को लेकर कंपनी का कहना है कि यह स्वेटप्रूप है जो IPX4 रेटिंग्स के साथ आता है।

साउंड क्वालिटी और फीचर्स

Mivi Duopods K7 में दिया गया 13mm का ड्राइवर शानदार साउंड ऑफर करता है, जिसमें पावरफुल डीप बेस का भी एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि यह कहना होगा कि ईयरबड्स लो और हाइ फ्रीक्वेंसी साउंड में यह निराश करता है लेकिन मिड फ्रीक्वेंसी में यह शिकायत का मौका नहीं देता है।

यह ईयरबड्स जिस प्राइस रेंज में आता है उसके मुताबिक परफॉर्मेंस और नॉइस कैंसलिंग डिसेंट है। कुल मिलाकर म्यूजिक हो या मूवी टाइम यह आपका बेस्ट गैजेट हो सकता है।

mivi-3

बात करें कॉलिंग की तो इसमें माइक्रोफोन दिए गए हैं जिसकी मदद से आप हैंडफ्री कॉलिंग कर सकते हैं। रिव्यू के दौरान हमें कॉलिंग में किसी तरह की लैग या लो ऑडियो क्वालिटी की शिकायत नहीं मिली।

इसमें कंपनी ने HDCall टेक्नोलॉजी का यूज किया है जिसकी मदद से आप आउटडोर में वॉक या फिर ड्राइविंग करते हुए नॉइस फ्री कॉल कर सकते हैं।  Mivi DuoPods में वॉइस असिस्टेंट के लिए Google Assistant और Apple के Siri का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें गेम मोड भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी और कंट्रोल्स

Mivi Duopods K7 ईयरब़ड्स आसानी से फोन और दूसरे डिवाइसेस में कनेक्ट हो जाता है। इसके साथ ही पहले जिन डिवाइस से कनेक्ट हो चुका है उसने यह केस का कवर ओपन होते ही कनेक्ट हो जाता है। एक बार कनेक्ट हो जाने पर आपको ईयरबड्स में कनेक्ट की आवाज आता है। कनेक्विटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3 दिया है जो 10 मीटर तक की रेंज ऑफर करता है।

mivi

 

Mivi के लिए इस ईयरब़ड्स में टच सेनसिटिव कंट्रोल दिए हैं, जिसकी मदद से वॉल्यूम अप-डाउन, स्किप सॉन्ग और कॉल रिसीव और कट कर सकते हैं। हालांकि इन टच बटन को यूज करना कन्वीन्यन्ट नहीं है। हालांकि वॉल्यूम कंट्रोल करने में यह काफी मददगार होता है।

बैटरी

Mivi का कहना है कि फुल चार्ज केस के साथ यह 50 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। इस केस को फुल चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है। वहीं ईयरबड्स को चार्ज होने में 45 मिनट का टाइम लगता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

mivi-duopods-2

केस में डालते ही ये चार्ज होने लगते हैं। बैटगरी बैकअप के मामले में यह आपको निरास नहीं करता है। हमारे रिव्यू के दौरान हमें सिंगल चार्ज में इससे करीब 40 घंटे बैक मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here