मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकालें (2025), ट्राई करें ये तरीके

Join Us icon

आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जो न केवल आपकी पहचान और पते के प्रूफ के रूप में काम करता है, बल्कि कई सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं के लिए भी बेहद जरूरी है। आप चाहें, तो मोबाइल से भी आधार कार्ड निकाल सकते हैं। इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट, mAadhaar ऐप, DigiLocker या UMANG ऐप जैसे ऐप्स की मदद ले सकते हैं। इनकी मदद से बस कुछ मिनट में ही ई-आधार कार्ड निकाला जा सकता है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाल सकते हैं।

UIDAI पोर्टल से आधार कार्ड कैसे निकालें?

यदि आपके पास आधार नंबर, एनरोलमेंट ID या वर्चुअल ID है, तो मोबाइल से ई-आधार निकाल सकते हैंः

स्टेप-1: अपने मोबाइल पर UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ ब्राउजर पर ओपन करें।
स्टेप-2: Download Aadhaar लिंक पर क्लिक करें।

aadhaar card
स्टेप-3: अब एक नया पेज खुलेगा, इसमें 12 अंकों का आधार नंबर, 16 अंकों का वर्चुअल ID (VID) या 28 अंकों का एनरोलमेंट ID (EID) दर्ज करें।
स्टेप-4: अगर आधार नंबर है, तो उसे दर्ज करें, वरना EID या VID डालें।
स्टेप-5: फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

aadhaar card
स्टेप-6: फिर Send OTP बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-7: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
स्टेप-8: Verify and Download बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-9: फिर आधार कार्ड को PDF फॉर्मेट मोबाइल से निकाल सकते हैं।
अगर आधार नंबर या EID भूल गए हैं, तो Retrieve EID or Aadhaar Number का ऑप्शन चुनकर नाम, मोबाइल या ईमेल और OTP से इसे रिकवर कर सकते हैं।

DigiLocker से आधार कार्ड कैसे निकालें?

DigiLocker सरकारी ऐप है, जो डिजिटल इंडिया के तहत बनाया गया है। इसकी मदद से आप मोबाइल से आधार कार्ड निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: DigiLocker वेबसाइट (digilocker.gov.in) या ऐप (Android/iOS) ओपन करें।
स्टेप-2: मोबाइल नंबर, आधार नंबर या यूजरनेम से अकाउंट बनाएं या फिर लॉगइन करें।
स्टेप-3: इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा।
स्टेप-4: इसके बाद Search Document पर क्लिक करें।
स्टेप-5: यहां आपको Aadhaar Card टाइप कर सर्च करना होगा।
स्टेप-6: फिर अपना आधार नंबर डालें।
स्टेप-7: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करना होगा।

digilocker
स्टेप-8: वेरिफिकेशन के बाद आधार Issued Documents सेक्शन में दिखेगा।
स्टेप-9: यहां डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें। अगर जरूरत हो तो दोबारा OTP डालें। इसके बाद आधार PDF फॉर्मेट में निकाल सकते हैं।
DigiLocker से आधार डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड होना चाहिए।

mAadhaar ऐप से आधार कार्ड कैसे निकालें?

मोबाइल से आधार कार्ड निकालने के लिए आप एमआधार ऐप की मदद भी सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करेंः

स्टेप-1: सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड कर लें।
स्टेप-2: फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP से साइनअप करना होगा।
स्टेप-3: डैशबोर्ड पर Download Aadhaar का विकल्प मिलेगा, जिसे आपको सलेक्ट करना है।


स्टेप-4: रेगुलर आधार (पूरा नंबर दिखता है) या मास्क्ड आधार (पहले 8 अंक दिखते हैं) इनमें से किसी एक को चुन लें।
स्टेप-5: आधार नंबर, VID या EID और कैप्चा कोड दर्ज करें।
स्टेप-6: फिर आपको Request OTP पर क्लिक करना है।
स्टेप-7: अब OTP दर्ज करें और Open पर क्लिक करें।
स्टेप-8: इसके बाद आप आधार कार्ड को PDF फॉर्मेट में निकाल सकते हैं।

UMANG ऐप से आधार कार्ड कैसे निकालें

UMANG ऐप e-Governance सेवाओं के लिए है और यहां से भी आप आधार कार्ड निकाल सकते हैंः

स्टेप-1: UMANG पोर्टल (web.umang.gov.in) या ऐप पर जाएं।
स्टेप-2:  पहली बार यूज करने वाले मोबाइल नंबर या ईमेल से रजिस्टर करें और OTP से वेरिफाई करें।
स्टेप-3: मौजूदा यूजर्स अपने आधार नंबर और ओटीपी से लॉगइन करें।

aadhaar card
स्टेप-4: Aadhaar सेक्शन पर जाएं।
स्टेप-5: अब आपको Download Aadhaar का ऑप्शन चुनना है।
स्टेप-6: आधार वेरिफिकेशन के लिए Proceed पर क्लिक करें।
स्टेप-7: 12 अंकों का आधार नंबर या VID दर्ज करें।
स्टेप-8: रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को डालें।
स्टेप-9: Verify & Download पर क्लिक करें।
स्टेप-10: इसके बाद ई-आधार PDF में निकाल सकते हैं।

मोबाइल से आधार कार्ड निकालने के जुड़ी जरूरी बातें

  • आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
  • OTP वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।
  • आपके पास आधार नंबर, एनरोलमेंट ID या वर्चुअल ID होना चाहिए।
  • ई-आधार PDF पासवर्ड से सुरक्षित होता है। इसका पासवर्ड आपके एरिये का पिन कोड होता है या फिर आपके नाम के पहले चार अक्षर ( कैपिटल लेटरमें) + जन्म का साल (YYYY फॉर्मेट में)। उदाहरण के लिए नाम अमित कुमार है और जन्मतिथि 1/1/1980 है, तो पासवर्ड होगा AMIT1980।
  • आधार डिटेल्स, OTP और पासवर्ड को गोपनीय रखें।
  • अगर कोई समस्या हो, तो UIDAI से संपर्क करें:
  • टोल-फ्री नंबर: 1947
  • ईमेल: help@uidai.gov.in

सवाल-जवाब (FAQs)

नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड कैसे निकालें?

अगर आपके पास आधार नंबर या एनरोलमेंट ID नहीं है, तो नाम और जन्मतिथि से इसे रिकवर करके निकाल सकते हैं। इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर My Aadhaar में जाएं, फिर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करें। अब आपको आधार नंबर या एनरोलमेंट ID चुनना होगा, फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें और OTP दर्ज करने के बाद Submit करें। आपको SMS या ईमेल में आधार नंबर या EID मिलेगा। उस लिंक से आधार कार्ड निकाल सकते हैं।

mAadhaar ऐप कहां से डाउनलोड करें?

आप एमआधार ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

ई-आधार कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

आप इसे https://uidai.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या मैं मोबाइल पर आधार डाउनलोड कर सकता हूं?

हां, आप मोबाइल पर आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या UMANG ऐप Android और iOS पर काम करता है?

हां, UMANG ऐप Android और iOS दोनों पर आधार डाउनलोड, देखने या प्रिंट करने के लिए काम करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here