
Motorola Edge S30 की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। मोटोरोला अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटोरोला एज X30 के साथ 9 दिसंबर को ही इस फोन को लॉन्च करेगी। अगर बात की जाए अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तो कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ SoC के साथ टीज किया है, जिससे इसके प्रोसेसर की जानकारी सामने आ गई है। वहीं, पिछले हफ्ते, Motorola Edge S30 को यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था जिससे इसकी बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। वहीं, इस मोटोरोला स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया था।
Motorola Edge S30 लॉन्च
वीबो पर एक पोस्ट के माध्यम से, लेनोवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप के जनरल मैनेजर चेन जिन ने घोषणा की कि मोटोरोला 9 दिसंबर को मोटोरोला एज एस 30 को लॉन्च करेगा। स्मार्टफोन मोटोरोला एज एक्स 30 के साथ लॉन्च होगा जिसे ग्लोबल मार्केट में मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Motorola की बड़ी प्लानिंग, अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ पेश होगा Edge X30 का स्पेशल एडिशन, जानें क्या होंगी खूबियां
इसके अलावा चेन जिन ने पोस्ट जानकारी दी है कि मोटोरोला एज S30 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ SoC से लैस होगा। साथ ही चेन जिन ने स्मार्टफोन के लिए AnTuTu बेंचमार्किंग स्कोर का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें फोन को 858 व 852 अंक प्राप्त हुए हैं। हालांकि, Weibo पोस्ट में स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
Motorola Edge S30 की स्पेसिफिकेशन्स
FCC की लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग Motorola Edge S30 (XT2175-1) स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही Motorola Edge S30 (XT2175-1) स्मार्टफोन इससे पहले 3C सर्टिफिकेशन्स पर भी स्पॉट किया जा चुका है। 3C लिस्टिंग में भी यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग का साथ लिस्ट किया गया है। इसके साथ Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन्स से पता चलता है कि Motorola Edge S30 स्मार्टफोन Android 11 पर रन करेगा। इसे भी पढ़ें: Moto Edge X30 स्मार्टफोन 60MP सेल्फी कैमरा, डुअल 50MP रियर कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च
लेटेस्ट वीडियो
लीक रिपोर्ट्स की माने तो Moto Edge S30 स्मार्टफोन में 6.78-इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन Full HD+ होगा और यह 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। AnTuTu लिस्टिंग के मुताबिक, मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Snapdragon 888+ चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। Motorola Edge S30 स्मार्टफोन की लीक स्पेसिफिकेशन्स Moto G200 5G से मिलती हैं।



















