OnePlus के सस्ते फोन N10 5G को चुनौती देने आ रहा Moto G 5G, जानें क्या होगा खास

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/07/Moto-G-5G-Plus.jpg

मोटोरोला जल्द ही एंट्री लेवल 5जी फोन Motorola Moto G 5G लॉन्च करने वाली है। किफायती 5G स्मार्टफोन पेश कर कंपनी वनप्लस के एंट्री लेवल 5जी फोन Oneplus N10 कड़ी टक्कर देने की प्लानिंग में है। दरअसल, Moto G 5G के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। वहीं, Motorola के इस नए बजट 5G फोन का कोडनेम “Kiev” देखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि Motorola के इस सेगमेंट में आने के बाद कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है। वहीं, अगले साल सैमसंग, ओपो, वीवो समेत कई कंपनियां किफायती 5जी फोन लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि, अभी किसी भी कंपनी की ओर से इस बात की पुष्टी नहीं हुई है।

टेक ब्लॉग TechnikNews ने XDA Developers के एडम कॉनवे के साथ मिलकर Moto G 5G के बारे में जानकारी दी है। लीक के अनुसार नए फोन को Moto G9 Power के साथ इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा और वर्तमान में इसे मोटोरोला Kiev के रूप में बनाया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Samsung-Realme के बाद अब Motorola भी ला रही 6000mAh बैटरी वाला फोन, Moto G9 Power जल्द होगा लॉन्च

Moto G 5G की स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट के अनुसार Moto G 5G की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर सपोर्ट वाला फुल-एचडी ओलेड डिसप्ले हो सकता है। वहीं, फोन में स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल होने की बात सामने आई है। इसे भी पढ़ें: Motorola का सस्ता स्मार्टफोन Moto E7 शॉपिंग साइट पर हुआ लिस्ट, कम कीमत में मिलेगी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स

वहीं, फोटोग्राफी के लिए मोटो जी 5जी में एफ/1.7 लेंस वाले 48-मेगापिक्सल सैमसंग जीएम1 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप में एफ/2.2 टेलीफोटो लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। सेल्फी के लिए, फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर होने की बात कही गई है। फोन Android 10 पर काम करेगा।