OnePlus Nord से सस्ता Moto G 5G इस दिन होगा इंडिया में लॉन्च, जानें फीचर्स

Join Us icon

Motorola के दो नए स्मार्टफोन Moto G 5G कुछ दिनों पहले ही भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर सर्टिफाइड हुआ था। इस सर्टिफिकेशन के बात चर्चा शुरू हुई थी कि मोटोरोला इस स्मार्टफोन को जल्द ही इंडिया में लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब इस फोन के इंडिया लॉन्च की पुष्टि हो चुकी है। कंपनी 30 नंवबर को दोपहर 12 बजे इंडिया मोटो जी 5जी लॉन्च करने वाली है। लॉन्च की जानकारी फ्लिपकार्ट के माध्यम से सामने आई है। ई-कॉमर्स साइट Moto G 5G as को “India’s most affordable 5G ready phone”, के टैग के साथ टीज कर रही है, जिसका मतलब है कि फोन OnePlus Nord से भी सस्ता होगा। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है।

डिजाइन

अगर बात करें फोन के डिजाइन की तो Moto G 5G Plus को फुलव्यू डिसप्ले पर आता है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। फोन डिसप्ले के उपरी बाईं ओर डुअल पंच-होल दिया गया है। हालांकि, दूसरे फोन्स से अलग मोटो जी 5जी प्लस में दोनों पंच-होल एक दूसरे से थोड़ा दूर नज़र आ रहे हैं। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में प्लेस है। इसके अलावा राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन और पवर बटन मौजूद है जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर का काम करेगा।

moto-g-5g

कैमरा

अगर बात करें कैमरा की तो फोन में डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेलागापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। स्क्वायर शेप सेटअप कैमरा के साथ आने वाला यह मोटोरोला का पहला फोन है। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का मेन शूटूर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड स्नैपर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो मॉड्यूल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। इसे भी पढ़ें: Motorola One Fusion Plus की कीमत बढ़ी, पिछले महीने ही हुआ था लॉन्च, जानें क्या है नया प्राइस

Moto G9 Power and Moto G 5G smartphone might launch in india soon

स्पेसिफिकेशन्स

Moto G 5G Plus स्मार्टफोन में 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो सपोर्ट वाला डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन साइज 6.7-inch FHD+ है। एचडी प्लस डिसप्ले के साथ फोन की डिसप्ले 90Hz रिफ्रेश्ड रेट से लैस है। वहीं, फोन में Snapdragon 765 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। साथ ही फोन में अलग से स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। रैम ऑप्शन के इसके अलावा फोन में एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम प्री-इंस्टॉल रहेगा। इसे भी पढ़ें: Motorola One Fusion Plus या Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max, देखें दोनों में से कौन है बेस्ट

सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। साथ ही Google Assistant का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट वायर चार्जिंग से लैस है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here