6GB और 5,000mAh के साथ लॉन्च हुए Moto G5 5G, जानें क्या है प्राइस

Join Us icon

Motorola ने आखिरकार Moto G 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है। इस फोन को लेकर काफी समय से लीक व खबरें सामने आ रही थीं, जिन पर आज पूरी तरह से विराम लग गया है। इस फोन के साथ ही कंपनी ने Moto G9 Power को भी पेश किया है। मोटो जी 5जी कंपनी का एक बजट 5जी स्मार्टफोन है जो कि OnePlus Nord के को चुनौती पेश करेगी Moto G 5G को फिलहाल यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया है। लेकिन कंपनी ने घोषणा की है कि वह आने वाले हफ्तों में एशिया, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व सहित अधिक बाजारों में फोन को पेश करेगी।

स्पेसिफिकेशन

Moto G 5G में 6.7-इंच मैक्स विजन एलटीपीएस डिसप्ले के साथ FHD+ (2400×1080) रिजोल्यूशन और HDR10 सपोर्ट है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128G इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस हैंडसेट में रियर-माउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

moto-g-5g-news

नए Moto G 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी है, जिसमें 20W फास्ट चार्जिंग है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्र लेंस दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

moto-g-5g

डिवाइस 166.1 × 76.1 × 9.9 मिमी मापता है और इसका वजन 212 ग्राम है। यह IP52 डस्च रेस्टिटेंट से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौक पर इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, टाइप-सी पोर्ट और वाई-फाई 802.11a / b / g / n / ac शामिल हैं।

moto-g-5g-new-1

कीमत

यूरोप में Moto G 5G की कीमत EUR 299 (लगभग 26,150 रुपए) है जो इसे बाजार में ब्रांड का सबसे किफायती 5G फोन बनाता है। यह कीमत 4GB रैम वेरिएंट की है। फोन में का एक 6GB रैम विकल्प भी है, लेकिन इसकी कीमत फिलहाल अज्ञात है। फोन फ्रॉस्टेड सिल्वर और ज्वालामुखी ग्रे रंग विकल्पों में आता है। भारत में Moto G 5G लॉन्च पर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन फोन को BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है, इसलिए हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही आ जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here