Motorola का एक और सस्ता स्मार्टफोन आया सामने, Moto G20 नाम के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon

Motorola बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 25 मार्च को टेक मार्केट में नया स्मार्टफोन लाने वाली है जो Moto G100 नाम के साथ लॉन्च होगा। यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा जिसके बाद मोटो जी100 अन्य बाजारों में उपलब्ध होगा। Moto G100 के बाजार में आने के पहले अब कंपनी के एक और नए मोबाइल फोन Moto G20 का नाम सामने आया है। मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हुआ है जहां लॉन्च से पहले ही इसकी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।

Moto G20 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर सीधे तौर पर फोन का नाम लिखा गया है कि मोटोरोला का यह फोन जी सीरीज़ में ही लॉन्च होगा। यह लिस्टिंग आज यानि 17 मार्च की ही है। सबसे पहले फोन के मिले बेंचमार्किंग स्कोर की ही बात करें तो मोटो जी20 को सिंगल-कोर में जहां 378 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में गीकबेंच ने इस फोन को 1322 स्कोर दिया है। मोटो जी20 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी गीकबेंच पर सामने आ गई है।

Moto G20 Geekbench listing Specs leaked

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Moto G20 को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है जिसके साथ फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा यूनिएसओसी चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। यह चिपसेट टी700 हो सकता है जो 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है। बता दें कि यह चिपसेट 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मोटो जी20 को गीकबेंच पर 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है।

Moto G100

25 मार्च को लॉन्च होने वाले मोटो जी100 की बात करें तो सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.7 इंच फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इस फोन को एंडरॉयड 11 ओएस के साथ क्वाॅलकाॅम के स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जो एक गेमिंग चिपसेट है।

Moto G20 Geekbench listing Specs leaked

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 16 मेेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी देखने को मिल सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here