
91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले मोटोरोला के अपकमिंग फोन Moto G20 की स्पेसिफिकेशन की जानकारी एक्सक्लूसिव तौर पर दी थी। माना जा रहा है कि यह अलग चिपसेट के साथ Moto G10 Fusion ही होगा। वहीं, अब Moto G-सीरीज के इस नए फोन मोटो जी20 को लेकर नई खबर सामने आई है, जिसमें इस फोन के फोटो और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठ गया है। इस लीक से माना जा रहा है कि कंपनी Moto G20 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। G सीरीज का यह अपकमिंग फोन कई बार लीक्स सामने आ चुके हैं। आइए आगे इस नई रिपोर्ट के बारे में जानते हैं सबकुछ।
Moto G20
Nils Ahrensmeier नाम के लीक्स्टर ने ट्वीट करके इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है। लीक जानकारी के अनुसार फोन में एचडी+ रिजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का IPS डिसप्ले है। इसके अलावा कंपनी फोन को स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग से लैस करेगी। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है और इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। इसे भी पढ़ें: Moto G60 स्मार्टफोन Snapdragon 732G चिपसेट, 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
इसके अलावा फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ Unisoc T700 चिपसेट दिया जा सकता है। लीक में यह नहीं बताया गया है कि फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा या नहीं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
Moto G20:
– 6.5“ IPS HD+
– Unisoc T700
– 48 MP , f / 1.7 (wide), 1 / 2.0 “, 0.8μm , AF, LED Flash
– 8 MP , f / 2.2, (ultrawide), 1 / 4.0 ″, 1.12µm
– 2 MP , f / 2.4, (macro)
– 2 MP , f / 2.4, (depth)
– 13 MP Front
64 GB and 4 GB Android 11
5000 mAh#MotoG20 pic.twitter.com/MC4owblF8S— Nils Ahrensmeier (@NilsAhrDE) April 21, 2021
क्वाड कैमरा सेटअप
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा जिसमें 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर कार्य करेगा।
कीमत
फोटो के अनुसार ऐसा लग रहा है कि फोन स्काइ ब्लू और रोजा फ्लैमिंगो कलर ऑप्शन में आएगा। फोन की कीमत के बारे में अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी स्पेन में फोन को 148.07 यूरो (करीब 13,400 रुपए) में पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Moto G40 Fusion स्मार्टफोन Snapdragon 732G SoC और 6000mAh के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Moto G20 का डिजाइन
91Mobiles एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G20 स्मार्टफोन कुछ अपग्रेड्स तो कुछ डाउनग्रेड्स मौजूद होंगे। अगर बात करें फोन के लुक की तो इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले होगा, जिसके तीनों किनारे लो बेजल से लैस होंगे। इसके अलावा बॉटम में थोड़ा मोटो चिन पार्ट देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं फोन के रियर पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप L-शेप में प्लेस होगा। इस सेटअप में एक एलईडी फ्लैश लाइट भी दी जाएगी। रियर पर मौजूद Moto लोगो में फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।



















