
मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान मोटो जी5 प्लस लॉन्च करने वाली मोटोरोला ने आज इसी स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च को अधिक खास बनाते हुए फ्लिपकार्ट की ओर से मोटी जी5 प्लस की खरीद पर ‘बॉय बैक गारंटी’ आॅफर भी जारी किया गया है।
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन 3जीबी और 4जीबी रैम वेरिएंट में आज रात से सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां इनकी कीमत 14,999 रुपये तथा 16,999 रुपये होगी।
फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे ‘बॉय बैक गारंटी’ आॅफर के तहत मोटो जी5 प्लस की खरीद पर 7,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट दी जा रही है। इस आॅफर के अंतगर्त मोटो जी5 प्लस खरीदने के बाद जो भी रजिस्ट्रर्ड कस्टमर छह से आठ माह तक फ्लिपकार्ट को कोई अन्य स्मार्टफोन खरीदेगा उसे मोटो जी5 प्लस के एक्सचेंज पर 7 हजार तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
‘बॉय बैक गारंटी‘ का लाभ सिर्फ उन कस्टमर्स को ही प्राप्त होगा जो 16 मार्च के दिन फ्लिपकार्ट पर मोटो जी5 प्लस खरीदते हैं। हालांकि आॅफर के तहत 6 माह से पहले इस फोन को एक्सचेंज प्लान में स्वीकारा नहीं जाएगा।
आज से सेल के लिए उपलब्ध हुआ सैमसंग ए5 और ए7 के 2017 मॉडल
इसके अलावा मोटो जी5 प्लस के साथ मोटो हेडफोन को जहां मात्र 599 रुपये में दिया जा रहा है वहीं एसबीआई कार्ड धारकों को फोन की खरीद पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।



















