15 मॉर्च को लॉन्च होगा मोटो जी5 प्लस, फ्लिपकार्ट पर होगा एक्सक्लूसिव

Join Us icon

मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च हुए मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के इंडिया लॉन्च को लेकर कंपनी ने कहा था कि नया स्मार्टफोन 15 मार्च को भारत में पेश किया जाएगा। वहीं अब भारत में मोटो जी5 प्लस की उपलब्धता पर कंपनी ने आॅफिशियल सोशल मीडिय प्लेटफार्म के जरिये यह भी साफ कर दिया है कि मोटो जी5 को एक्सक्लूसिव सेल के तहत ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा।

एयरटेल ओर वोडाफोन ने दिया वूमेंस डे पर खास तोहफा

मोटो इंडिया ने अपने ट्विटर अकांउट के माध्यम से जानकारी दी है कि कपंनी आगामी 15 मार्च को राजधानी में ईवेंट के जरिये मोटो जी5 और मोटो जी5 को भारत में लॉन्च करेगी तथा लॉन्च के कुछ समय बाद यह फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लिस्ट हो जाएगा। हालांकि मोटो या फ्लिपकार्ट की ओर से अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मोटो जी के नये फोन के लिए प्री-बुकिंग करनी होगी या यह ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा।

मोटो जी5 प्लस की बात करें तो मैटल डिजाइन के साथ इसे 1920×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.2-इंच की फुल एचडी स्क्रीन पर पेश किया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। यह फोन एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है जो 2.0 गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करेगा।

4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी सी5 प्रो, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

इस फोन को 2जीबी रैम, 3जीबी रैम और 4जीबी रैम आॅप्शन में पेश किया गया है ​जो ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 506 जीपीयू से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2 और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

moto-g5-plus-ram

फोटोग्राफी के लिए जहां इसमें पीडीएएफ तथा डुअल आॅटोफोकस तकनीक वाला 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें स्क्रीन फ्लैश के सा​थ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

इस वूमंस डे पर महिलाओं के लिए आर्कषक आॅफर लाया है असूस

मोटो जी5 प्लस में डुअल सिम के साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट उपलब्ध है। इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर है तथा पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। उम्मीद की जा रही है ​कि इस फोन को भारत में तकरीबन 13 हजार की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

No posts to display