मोटो जी4 प्लस से सस्ता होगा मोटो जी5 प्लस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/moto-g5-plus.jpg

मोटोरोला ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले नए स्मार्टाफोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को इसी महीने आयोजित होने वाली मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किये जाने की उम्मीद है। हालांकि लॉन्च​ से पहले ही इन फोंस के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं मोटो जी5 को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है जिसके तहत कहा गया है कि मोटो जी5 की कीमत मोटो जी4 से भी कम हो सकती है।

फिर लॉन्च होगा नोकिया 3310, कंपनी ने कर ली तैयारी

रोलेंड क्वांट ने अपनी ट्वीटर प्रोफाईल से फोन की कीमत को शेयर किया है। इसके मुताबिक मोटो जी 5 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 189 यूरो यानि तकरीबन 13,500 रुपये हो सकती है तथा 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 209 यूरो यानि करीब 15,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि एमडब्ल्यूसी 2017 में प्रदर्शित होने के साथ ही यह फोन सेल के लिए जा सकता है।

मोटो जी5 के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसमें 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी जा सकती है। कंपनी द्वारा इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,800 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

क्यों था नोकिया 3310 सबका प्यारा फोन, जानें 5 कारण

एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित इस फोन में क्नेक्टिविटी के लिए जहां वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फ़ीचर्स दिए गए है वहीं पावर बैकअप के इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।