डुअल रियर कैमरे वाला मोटो जी5एस प्लस आया सामने

आने वाली 25 जुलाई को मोटोरोला न्यूयार्क में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है, जहां कंपनी अपने नए स्मार्टफोन का वैश्विक लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि इस दिन मोटो एक्स4 और मोटो ज़ेड2 फोर्स को पेश किया जा सकता है। वहीं अब मोटोरोला के एक और स्मार्टफोन मोटो जी5एस प्लस की जानकारी सामने आई है।
सनसनी: इस वेबसाइट से हो रही है जियो यूजर्स की जानकारी लीक
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह फोन कुछ माह पहले लॉन्च मोटो जी5 प्लस का ही अपग्रेट संस्करण हो सकता है। खास बात यह कही जा सकती है कि इस फोन को कंपनी डुअल कैमरे से लैस कर सकती है। जानकारी के अनुसार इसमें 13-मेगापिक्सल के दो बैक कैमरे देखने को मिल सकते हैं, जो बोके इफेक्ट व अन्य लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगे।
मोटो जी5 प्लस के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार कंपनी की ओर से इसे एलूमिनियम बॉडी पर पेश किया जा सकता है जो 1080 पिक्सल वाली 5.5-इंच की स्क्रीन से लैस होगा। एंडरॉयड आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
कल लॉन्च होगा शाओमी मी 6 प्लस, इसमें होगी 6जीबी रैम और आॅक्टाकोर प्रोसेसर
कंपनी की ओर से इसमें 4जीबी रैम तथा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इस फोन की समस्त जानकारी अब तक सामनें नहीं आई है लेकिन हो सकता है कि 25 जुलाई को कंपनी मोटो जी5एस प्लस को लेकर कोई घोषणा करें।