
लेनोवो अधिकृत मोटोरोला अपनी 45वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके पर कंपनी अपनी खुशियां अपने कस्टमर्स व फैन्स के साथ भी बॉंट रही है। कंपनी ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना दमदार डिवाईस मोटो जी5एस लॉन्च किया था। 4जीबी रैम और डुअल कैमरे वाला यह धाकड़ फोन कंपनी द्वारा 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। आज अपनी 45वीं सालगिरह के मौके पर मोटोरोला इस फोन पर सीधे 5,000 रुपये की छूट दे रही है, जिसके बाद मोटो जी5एस को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं स्पेशल आॅफर के तहत छूट के अलावा इस फोन पर भारी कैशबैक भी प्राप्त हो रहा है।
मोटोरोला इंडिया अपनी 45वीं सालगिरह का तोहफा अपने फैन्स को मोटो जी5एस की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती करके दे रही है। इस बड़ी छूट के बाद 14,999 रुपये की कीमत वाला मोटो जी5एस सिर्फ 9,999 रुपये में मिल रहा है। मोटो जी5एस को इस खास छूट के तहत शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से एक्सक्लूसिव खरीदा जा सकता है। मोटोरोला की ओर से यह आॅफर सिर्फ 4 दिनों के लिए लाया गया है जिसका लाभ आने वाली 11 अप्रैल की मध्यरात्रि तक उठाया जा सकता है। गौरतलब है कि अमेज़न मोटो जी5एस की खरीद पर 7,591 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज आॅफर भी दे रही है।
We don’t mean to brag but making the first phone call 45 years ago calls for some celebration! So head to @AmazonIn and grab the all-metal #MotoG5s, which comes with 4 GB RAM and a 16MP rear camera, now at just Rs. 9,999. Offer valid till 11/04 only.
— Motorola India (@motorolaindia) April 9, 2018
मोटो जी5एस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.2-इंच की फुलएचडी स्क्रीन पर पेश किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। एंडरॉयड नुगट आधारित मोटो जी5एस 1.4गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 506जीपीयू मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिहाज से भी यह फोन खास है। इसके बैक पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश लाईट से लैस है। 4जी वोएलटीई व एनएफसी के साथ ही इसमें बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में टर्बो चाजर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है
इस भारी डिस्काउंट पर मोटो जी5एस खरीदने के लिए यहां क्लिक करें


















