
Motorola चीन में अपनी Edge 20 series के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मोटोरोला के नए स्मार्टफोन 5 अगस्त को लॉन्च होने हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस दिन Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro और संभवत: Motorola Edge 20 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। Motorola Edge 20 series को कंपनी 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ पेश करेगी। इसके साथ ही फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुकी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आई है। मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में जानकारी इवान ब्लास ने शेयर की है। यहां हम आपको Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Motorola Edge 20 Pro डिजाइन
Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन 5 अगस्त को लॉन्च होना है। लॉन्च से पहले मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का डिजाइन रेंडर लीक हो गया है। इस रेंडर से कंफर्म होता है कि Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सटअप के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। मोटोरोला के इस फोन में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस फोन में कंपनी पेरिस्कोप लेंस और अल्ट्रावाइड एंगल लेंस ऑफर कर सकती है। मोटोरोला के इस फोन में LED भी दिया जाएगा।
Motorola Edge 20 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz या 120Hz हो सकता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 12GB तक की रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 4230 mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 870 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Realme Flash स्मार्टफोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग, Snapdragon 888 SoC और 12GB RAM के साथ होगा लॉन्च
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश कर सकती है। मोटोरोला के दूसरे स्मार्टफोन की तरह बैक में मोटोरोला के लोगो दिया जाएगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके साथ ही फोन के दाएं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिया जाएगा। इसके साथ फोन बाएं ओर एक बटन दिया गया है। फिलहाल ये किस लिए है इसकी जानकारी नहीं है। इस फोन को पंच होल कटआउट के साथ फ्लैट डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi Mix 4 के लॉन्च से पहले सामने आया टैम्पर्ड ग्लास, कर्व डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च


















