Motorola Edge 50 Neo vs Vivo T3 Pro का परफॉर्मेंस कंपैरिजन, जानें नतीजा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/motorola-edge-50-neo-vs-vivo-t3-pro-performance-comparison-in-hindi.jpg

मार्केट में 25 हजार की रेज में कई अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। उन्हीं में शामिल Moto Edge 50 Neo और Vivo T3 Pro की कंपैरिजन करके ये जानते हैं कि, इन दोनों डिवाइस में किसका परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छा है। Moto Edge 50 Neo की कीमत 23,999 रूपये है, जबकि Vivo T3 Pro की कीमत 24,999 रूपये है। इस तुलना के लिए हमने दोनों फोन के 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज वाले वर्जन का उपयोग किया है।

दोनों के स्पेक्स पर एक नजर डालें तो, Motorola Edge 50 Neo में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस आधारित है। इसमें चार Cortex A78 परफॉर्मेंस कोर (2.5GHz तक) और चार Cortex A55 एफिशिएंसी कोर हैं। वहीं, Vivo T3 Pro एक क्वालकॉम 7 जनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है। इसमें एक प्राइम कोर (2.63GHz), तीन परफॉर्मेंस कोर (2.4GHz), और चार एफिशिएंसी कोर (1.8GHz) शामिल हैं।

Geekbench

Geekbench कई तरह की कैलकुलेशन के जरिए CPU के रॉ परफॉर्मेंस की जांच करता है। इस तुलना में हम CPU बेंचमार्क पर ध्यान देंगे। जिससे सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग का टेस्ट किया जा सके।

Geekbench Motorola Edge 50 Neo Vivo T3 Pro
Single-core score 1054 1147
Multi-core score 3058 3117

ऊपर दिए गए चार्ट में देख सकते है कि, सिंगल-कोर और मल्टी-कोर दोनों टेस्टिंग में Vivo T3 Pro का परफॉर्मेंस Motorola Edge 50 Neo की तुलना में थोड़ा ही बेहतर है। हालांकि, प्राइम कोर की थोड़ी अधिक ताकत T3 Pro को बढ़त देती है। चूँकि यह अंतर मामूली है इसलिए इस टेस्ट में दोनों ही विजेता हैं।

विजेता: टाई

AnTuTu

फोन के परफॉर्मेंस के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए हमने AnTuTu (v10) टेस्टिंग की है। क्योंकि यह GPU यूजर्स के एक्सपीरियंस, मेमोरी और CPU जैसे मानकों का वैल्यूएशन करता है। टेस्टिंग में दोनों फोन ने सभी मामलों का अलग-अलग वैल्युएशन किया और उनका Consolidated स्कोर ही कुल अंतूतू स्कोर बनाता है। ये स्कोर जितना ज्यादा होता है फोन का प्रदर्शन उतना ही बेहतर माना जाता है।

ऊपर दिखाई दे रहे स्क्रीनशॉट्स से यह साफ हो जाता है कि, Vivo T3 Pro का CPU और GPU Motorola Edge 50 Neo के डाइमेंसिटी 7300 की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। जबकि मेमोरी और ग्राहक अनुभव के स्कोर में मामूली अंतर है।

Test Motorola Edge 50 Neo Vivo T3 Pro
AnTuTu (v10) 6,69,760 8,12,119


विजेता:
Vivo T3 Pro

CPU थ्रॉटल टेस्ट

इस टेस्ट से रॉ नंबर्स से फोन के प्रदर्शन की एक बार की जानकारी मिलती है, लेकिन लंबे समय तक उपयोग में वास्तविक प्रदर्शन अलग हो सकता है। इसके लिए हम बर्नआउट टेस्ट करते हैं ताकि गर्मी और तनाव में CPU, GPU, और NPU थ्रॉटलिंग का वैल्यूएशन किया जा सके। आठ मिनट की इस टेस्टिंग में लाखों गणनाओं को लूप में चलाया जाता है।

Test Motorola Edge 50 Neo Vivo T3 Pro
Burnout CPU throttling 64.0% 67.9%

बर्नआउट टेस्ट के अंत में Motorola Edge 50 Neo के डाइमेंसिटी 7300 का प्रदर्शन 64% तक गिर गया है जबकि स्नैपड्रैगन 7 जन 3 द्वारा संचालित Vivo T3 Pro का प्रदर्शन 67.9% पर थोड़ा बेहतर रहा है। Vivo T3 Pro में तुलना करने पर अधिक शक्तिशाली CPU और GPU हैं इसलिए इसका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर है। जो उपयोग में बेहतर परिणाम देगा।

 

जैसा कि स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है, टेस्ट के कुछ ही मिनट बाद Moto Edge 50 Neo और Vivo T3 Pro दोनों में CPU प्रदर्शन तेजी से गिरा है। हालांकि, Vivo में अधिक प्रदर्शन स्पाइक्स दिखीं है, लेकिन Moto Edge 50 Neo पर कुल प्रदर्शन थोड़ा अधिक और स्थिर था।

Moto Edge 50 Neo के Arm Mali-G615 MC2 GPU का प्रदर्शन तेजी से गिरा और फिर स्थिर हो गया है। जबकि Vivo T3 Pro के Adreno 720 GPU का प्रदर्शन बेहतर रहा और इसमें हल्के स्पाइक्स भी दिखी हैं। दोनों फोनों के NPU में स्थिरता रही है, लेकिन Vivo T3 Pro का प्रदर्शन बेहतर था। इसलिए इसे विजेता माना जाएगा।

विजेता: Vivo T3 Pro

गेमिंग टेस्ट

गेमिंग टेस्ट के लिए हमने दोनों फोंस पर मानक सेटिंग्स पर तीन गेम्स कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल, रियल रेसिंग 3, और BGMI को 30 मिनट तक खेला।

Game Graphics & Frames settings Motorola Edge 50 Neo (FPS after 30 mins) Vivo T3 Pro (FPS after 30 mins)
COD-Mobile High Graphics at Max frames 53.32 52.18
Real Racing 3 Standard 58.6 57.3
BGMI HDR graphics and Ultra frames 35.76 36.6

दोनों फोनों ने 30 मिनट की स्प्रिंट गेमप्ले में एक समान गेमिंग प्रदर्शन दिया है। हमारे गेमिंग टेस्ट में तापमान में वृद्धि की निगरानी तापमान गन से की गई और 30 मिनट के प्रत्येक गेमप्ले के बाद बैटरी ड्रॉप का भी परीक्षण किया गया है। यहां परिणाम इस प्रकार हैं।

Smartphone Motorola Edge 50 Neo Vivo T3 Pro
Game Temperature rise Battery drop Temperature rise Battery drop
COD-Mobile 9.3 degrees celsius 7 percent 3.1 degrees celsius 5 percent
Real Racing 3 7.1 degrees celsius 7 percent 4.1 degrees celsius 5 percent
BGMI 5.2 degrees celsius 6 percent 3.8 degrees celsius 6 percent

Vivo T3 Pro का थर्मल प्रदर्शन बेहतर रहा और इसका औसत बैटरी ड्रॉप 5.33% था। इसके विपरीत, Motorola Edge 50 Neo का थर्मल प्रदर्शन कमजोर रहा और इसका औसत बैटरी ड्रॉप 6.67% था।

विजेता: Vivo T3 Pro

 नतीजा

यहां Motorola Edge 50 Neo और Vivo T3 Pro के परफॉर्मेंस कंपैरिजन के अंतिम परिणाम पर ध्यान दे तो Vivo T3 Pro ने AnTuTu, थ्रॉटलिंग टेस्ट, और थर्मल प्रदर्शन में बेहतर करके दिखाया है। इसलिए आप इस बजट में Vivo T3 Pro को आगे रख सकते हैं।

Test Winner
Geekbench 6 Tie
AnTuTu test Vivo T3 Pro
CPU throttling test Vivo T3 Pro
Gaming Vivo T3 Pro