Motorola Edge 50 vs OnePlus Nord 4 कैमरा कंपैरिजन, जानें किसका कैमरा है बेस्ट

Join Us icon

हाल ही में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 (review) और OnePlus Nord 4 (review) दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं, जो ₹30,000 से कम कीमत वाले सेगमेंट में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इनके कैमरा परफॉर्मेंस की तुलना से आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि कौन-सा फोन आपकी जरूरतों के हिसाब से बेहतर फोटो क्लिक करता है। आइए देखते हैं दोनों फोन के कैमरा फीचर्स और रियल लाइफ में इनकी परफॉर्मेंस कैसी है।

Motorola Edge 50 and OnePlus Nord 4 कैमरा स्पेसिफिकेशंस

Motorola Edge 50 में 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जो f/1.8 अपर्चर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आता है। साथ ही, इसमें 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस है। वहीं OnePlus Nord 4 में भी 50MP का प्राइमरी सेंसर है, लेकिन यह Sony LYTIA सेंसर है, जिसमें EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) और OIS दोनों मौजूद हैं। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है, लेकिन टेलीफोटो लेंस नहीं है।

Motorola Edge 50OnePlus Nord 4
Primary Sensor50MP f/1.8 aperture with OIS50MP Sony LYTIA sensor with f/1.8 and EIS + OIS
Secondary Sensor13MP ultrawide sensor with 120-degree FoV8MP ultrawide sensor with 112-degree FoV
Tertiary Sensor10MP 3x telephoto with OISNA
Front Camera32MP sensor with f/2.4 aperture16MP sensor with f/2.4 aperture

Motorola Edge 50 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट है, जिसमें Qualcomm Spectra ट्रिपल 14-बिट ISP है, जो बेहतर इमेज प्रोसेसिंग करता है। वहीं, OnePlus Nord 4 Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसमें 18-बिट ट्रिपल कॉग्निटिव ISP है, जिससे इसे इमेज प्रोसेसिंग में बढ़त मिलती है।

डेलाइट

दोनों स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ आते हैं, लेकिन इनके आउटपुट में अंतर दिखाई है। Motorola Edge 50 की तस्वीरें कूल टोन और अधिक सैचुरेटेड दिखती हैं। यह गहरे कलर को अधिक क्लैरिटी के साथ कैप्चर करता है, जबकि OnePlus Nord 4 की तस्वीरें थोड़ी धुंधली दिखती हैं, खासकर बादल वाले दिन। Motorola का लेंस अधिक विस्तृत दृश्य (फील्ड ऑफ व्यू) कैप्चर करता है, उदाहरण के लिए जमीन पर अधिक टाइल्स और इमारत की रेलिंग दिखाई देती हैं।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 HDR को बेहतर तरीके से हैंडल करता है, जिससे पेड़-पौधों और अन्य वस्तुओं की डिटेल बेहतर रहते हैं, लेकिन Motorola की तस्वीरों में शैडो एरिया में नॉइज कम होता है, जिससे तस्वीरें अधिक स्पष्ट और आकर्षक लगती हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए Motorola Edge 50 की पॉप और वाइब्रेंट तस्वीरें अधिक उपयुक्त हैं।

विजेता: Motorola Edge 50

अल्ट्रावाइड 

Motorola Edge 50 का अल्ट्रावाइड लेंस न केवल व्यापक दृश्य कैप्चर करता है, बल्कि इसका 13MP सेंसर अधिक डिटेल को बेहतर ढंग से बनाए करता है। दोनों लेंसों के बीच कलर की स्थिरता Motorola Edge 50 में बेहतर है, जबकि OnePlus Nord 4 में कलर में थोड़ा कूलर टोन दिखाई देता है।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

Motorola Edge 50 की अल्ट्रावाइड तस्वीरें OnePlus Nord 4 की तुलना में अधिक क्लियर और वाइब्रेंट होती हैं। Motorola की तस्वीरें थोड़ा गर्म (warm) टोन रखती हैं, जिससे ये तस्वीरें सोशल मीडिया के लिए अधिक आकर्षक दिखती हैं।

विजेता: Motorola Edge 50

पोर्ट्रेट

जब पोर्ट्रेट शॉट्स की बात आती है, तो Motorola Edge 50 स्किन के कलर को अधिक नेचुलर तरीके से कैप्चर करता है, जबकि OnePlus Nord 4 कपड़ों के कलर और डिटेल को बेहतर ढंग से कैप्चर करता है। हालांकि OnePlus Nord 4 एज डिटेक्शन में अधिक सटीकता रखता है।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

Motorola Edge 50 में व्हाइट बैलेंस (white balance) और नेचुरल बोकह (background blur) बेहतर है, जिससे तस्वीरें अधिक संतुलित लगती हैं। वहीं, OnePlus Nord 4 अधिक डीटेल कैप्चर करता है, खासकर चेहरे और कपड़ों में।

विजेता: Tie

सेल्फी

Motorola Edge 50 का 32MP का फ्रंट कैमरा फेस की अधिक डीटेल और स्किन टेक्स्चर को बेहतर ढंग से कैप्चर करता है। हालांकि इसमें कलर थोड़े ज्यादा सैचुरेटेड होते हैं। छाया (shadows) की बात करें, तो Motorola की सेल्फी में शैडो बेहतर ढंग से हैंडल होता है, जिससे तस्वीरें अधिक क्लियर और आकर्षक दिखती हैं।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4`

वहीं,OnePlus Nord 4 का 16MP का फ्रंट कैमरा टी-शर्ट के कलर को बेहतर ढंग से कैप्चर करता है, हालांकि शैडो कम स्पष्ट होती हैं और व्हाइट बैलेंस भी थोड़ा असंतुलित दिखता है।

विजेता: Motorola Edge 50

लो-लाइट

बिना नाइट मोड के कम रोशनी में Motorola Edge 50 की तस्वीरें औसत से नीचे हैं। यह रेड कलर और वार्म टोन(warm tones) को संभालने में संघर्ष करता है। इमारत की खिड़कियां और पैनल्स समान रूप से रोशन नहीं होती हैं, जिससे तस्वीरें असमान दिखती हैं। HDR परफॉर्मेंस भी औसत है।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

दूसरी ओर OnePlus Nord 4 का लो-लाइट परफॉर्मेंस बेहतर है। इसमें रोशनी समान रूप से बंटी होती है और रेड कलर को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जाता है। बैकलाइट साइनबोर्ड पर डिटेल भी अच्छा होता है।

विजेता: OnePlus Nord 4

नाइट मोड

नाइट मोड में की बात करें, तो Motorola Edge 50 की तस्वीरों में बहुत सुधार होता है। रेड कलर अधिक संतुलित होते हैं और इमारत के पैनल पर ग्रेडिएंट भी बेहतर तरीके से दिखता है। लाइट सोर्स में संतुलन और डीटेल्स अधिक स्पष्ट होती हैं। OnePlus Nord 4 की नाइट मोड तस्वीरें लो-लाइट शॉट्स जैसी ही दिखती हैं, क्योंकि इसका लो-लाइट मोड भी लॉन्ग एक्सपोजर का उपयोग करता है।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

विजेता: Motorola Edge 50

नतीजा

कैमरा सैंपल के हिसाब से Motorola Edge 50 दिन की रोशनी, अल्ट्रावाइड, सेल्फी और नाइट मोड में बेहतर प्रदर्शन करता है। इसके शॉट्स में स्किन कलर नेचुलर लगता है और ओवरऑल तस्वीरें सोशल मीडिया के लिए अधिक आकर्षक होती हैं। दूसरी ओर, OnePlus Nord 4 पोर्ट्रेट शॉट्स और लो-लाइट में बेहतर है। यदि आपको एक टेलीफोटो लेंस की आवश्यकता है और सोशल मीडिया-तैयार तस्वीरें चाहिए, तो Motorola Edge 50 आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here