
लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन को बजट कैटगरी में लॉन्च करने की योजना बना रही है। दरअसल, कंपनी Moto E7 पर काम कर रही है जो कि साल 2019 में लॉन्च हुए Moto E6 का अपग्रेडे वर्जन होगा। मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन अब गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिया है, जहां पर फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा हुआ है। लिस्टिंग में डिवाइस के रैम, सॉफ्टवेयर, डिसप्ले रिजोल्यूशन और चिपसेट की को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि कंपनी इस फोन को कम कीमत में पेश करने वाली है। हालांकि, लिस्टिंग में अभी तक फोन का रेंडर शामिल नहीं है इसलिए डिजाइन को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।
Google Play लिस्टिंग के अनुसार Moto E7 में HD+ डिसप्ले होगी, जिसका रिज्योल्यूशन 720 X 1,520 पिक्सल और 280 डीपीआई होगा। वहीं, हैंडसेट एंडरॉयड ओएस (नियर स्टॉक यूआई) पर कार्य करेगा। इसके अलावा मोटो ई7 में स्नैपड्रैगन 632 SoC एड्रिनो 506 GPU और 2GB की रैम से लैस होगा। इसके अलावा हो सकता है कि फोन का एक और रैम वेरिएंट पेश किया जाए। लेकिन, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा मोटो ई7 की बाकी स्पेसिफिकेशऩ्स का खुलासा भी नहीं हुआ है। इसे भी पढ़ें: Motorola One Vision Plus वेबसाइट पर लिस्ट, 4 जीबी रैम के साथ लो बजट में होगा लॉन्च
इसके अलावा हाल ही में लेनोवो के मॉडल नंबर XT2083-1 को Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। हो सकता है कि यह फोन मोटोरोला ब्रांड का होगा क्योंकि इसका मॉडल नंबर का फॉर्मेट मोटो फोन्स की तरह ही है। हैंडसेट डुअल-बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी और एंडरॉयड 10 ओएस पर कार्य करेगा।
बता दें कि मोटो ई7 के अलावा Motorola One Vision Plus को भी गूगल एंडरॉयड इंटरप्राइज़ पर लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग में इस डिवाईस की फोटो के साथ ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठ गया है। गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना दिखाया गया है, जिसके दोनों साईड किनारें बेजल लेस है और उपरी व नीचले किनारे में हल्का बॉडी पार्ट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Motorola Edge Plus आ रहा है इंडिया, Oneplus को मिलेगी सीधी टक्कर
मोटोरोला वन विज़न प्लस को इस लिस्टिंग में 6.3 इंच की स्क्रीन पर बना बताया गया है। हालांकि इस डिसप्ले का पिक्सल रेज्ल्यूशन क्या होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। One Vision Plus को लिस्टिंग में एंडरॉयड 9 पाई से लैस दिखाया गया है। फोन में 4 जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने की पुष्टि हुई है जिसके साथ इस डिवाईस में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरज देखने को मिलेगी। इसके साथ ही मोटोरोला वन विज़न प्लस में एनएफसी और फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।



















