4 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ Moto E7 Plus, जल्द लॉन्च होगी मोटोरोला की यह सस्ती स्मार्टफोन सीरीज़

Motorola अपनी ‘ई सीरीज़’ पर काम कर रही है जिसके दो स्मार्टफोन सामने आ चुके हैं। 91मोबाइल्स अपनी एक्सक्लूसिव खबरों में Moto E7 और Moto E7 Plus की जानकारी पहले ही दे चुका है। इन दोनों डिवाईसेज की लाईव ईमेव शेयर की जा चुकी है जिनमें डिसप्ले, कैमरा व अन्य सेंसर्स का भी खुलासा हो चुका है। वहीं अब मोटोरोला मोटो ई7 प्लस को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है जहां से फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आ गई है।
Moto E7 Plus को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर Motorola Moto E7 Plus मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग आज यानि 3 अगस्त की ही है, जिसकी खबर हमें एमएसपी वेबसाइट के जरिये प्राप्त हुई है। लिस्टिंग से न सिर्फ फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है बल्कि साथ ही यह बात भी कई हद तक पुख्ता हो गई है कि मोटोरोला अब जल्द ही अपनी ई7 सीरीज़ को टेक मंच पर पेश कर देगी।
Moto E7 Plus
मोटोरोला के मोटो ई7 प्लस की बात करें तो गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड 10 ओएस के साथ लिस्ट किया गया है। बेंचमार्किंग साइट पर इस फोन को 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस बताया गया है जिसके साथ मदरबोर्ड की जगह ‘guam’ लिखा गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहां मदरबोर्ड में लिखा गया शब्द क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट का ही कोडनेम हो सकता है।
Moto E7 Plus को गीकबेंच पर 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। बहरहाल इस बात की भी प्रबल उम्मीद है कि मोटोरोला इस फोन को एक से अधिक वेरिएंट में लॉन्च करेगी। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में जहां मोटो ई7 प्लस को 1152 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 4373 स्कोर दिया गया है। यह भी पढ़ें : LG K31 बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, जल्द होगा लो बजट में लॉन्च
ऐसा होगा डिजाईन
Moto E7 Plus की लुक और डिजाईन की बात करें तो रेंडर ईमेज से यह साफ हो गया है कि मोटोरोला का नया फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन का डिजाईन स्लीम होगा तथा चारों किनारें बेजल लेस होंगे। उम्मीद है कि मोटो ई7 प्लस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो अधिक होगा। मोबाइल के दाएं पैनल वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यह राउंड ऐज वाले ग्लॉस पर बना हुआ है। फोटो में फोन का रियर पैनल दिखने में काफी शाइनी नज़र आ रहा है।
मोटो ई7 प्लस का रियर कैमरा सेटअप पैनल के उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में दिया गया है। यहां एक कैमरा सेंसर सबसे उपर अलग से लगा हुआ है तथा नीचे बनी रिंग में दो अन्य सेंसर फिट है। इन सेंसर्स के बीच में एलईडी फ्लैश लगाई गई है। फोन के बैक पैनल पर Moto का लोगो लगा हुआ है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है। Moto E7 Plus के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है जिसके साईड में स्पीकर ग्रिल दिया गया है।
Moto E7
मोटो ई7 की बात करें तो इमेज के अनुसार फोन 18:9 डिसप्ले वॉटर ड्रॉप नॉच वाला होगा। इससे बेजल्स टॉप पर काफी कम होंगे। वहीं, बॉटम पर और लेफ्ट व राइट साइड पर हल्के मोटो बेजल्स दिखाई दे रहे हैं। इस फोन को स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मोटो ई6 से काफी ज्यादा होगा। इस फोन में दिए जाने वाला नॉच वी-शेप का होगा, जबकि E6 सीरीज स्मार्टफोन में नॉच की शेप यू थी। इसके अलावा वीडियो में सामने आया है कि फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 2GB रैम, 32GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 632 SoC हो सकता है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा। इतना ही नहीं फोन का कोडनेम ‘ginna’ दिखाया गया है। इससे पहले सामने आई जानकारी के अनुसार Moto E7 में 6.2-इंच HD+ (720 x 1,520 पिक्सल), 13MP + 2MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी सेंसर और 3,550mAh बैटरी होगी। स्मार्टफोन को 4GB + 64GB वेरिएंट के साथ 2GB + 32GB ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।