
Motorola कंपनी मोबाइल बाजार में अपनी नई पेशकश लाने वाली है। एक ताजा लीक में सामने आया है कि मोटोरोला अपनी ‘ई’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Moto E7 Power नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस लीक में मोटो ई7 पावर की फोटोज़ शेयर की गई है जिससे फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है। वहीं साथ ही लीक के माध्यम से लाॅन्च से पहले ही की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।
डिजाईन
Moto E7 Power की लीक हुई फोटो से पता चला है कि यह स्मार्टफोन ड्यूड्राॅप नाॅच डिसप्ले पर लाॅन्च किया जाएगा। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन डुअल रियर कैमरे पर लाॅन्च होगा जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पैनल पर नीचे की ओर भी वर्टिकल शेप में Motorola की ब्रांडिंग मौजूद है जिसके साथ स्पीकर फिट किया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाॅल्यूम राॅकर और पावर बटन लगा है। यह मोटोरोला स्मार्टफोन Digital Blue और Oxy Red कलर में सामने आया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Moto E7 Power से जुड़े लीक में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन एंडराॅयड ओएस पर लाॅन्च किया जाएगा जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिया जाएगा। लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में लाॅन्च होगा जिनमें बेस वेरिएंट जहां 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह भी पढ़ें: Realme Narzo 30 Pro वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, Realme Narzo 30 के साथ जल्द होगा लाॅन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो मोटो ई7 पावर को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लाॅन्च किया जाएगा। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो एक वाइड एंगल लेंस होगा। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिए जाने की बात कही गई है जो एक मैक्रो लेंस होगा। इसी तरह सेल्फी और वीडिया काॅलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
Moto E7 Power को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक डुअल सिम फोन होगा और 4जी वोएलटीई सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड बटन होगा वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए मोटो ई7 पावर में 5,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।




















