
Motorola ने आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया स्मार्टफोन Moto G 5G लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ बाजार में आया है। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी ने मोटो जी 5जी को इंडिया का सबसे सस्ता 5जी रेडी स्मार्टफोन भी कहा है। यह मोबाइल फोन सिर्फ 20,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है जिसे आने वाली 7 दिसंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा।
डिजाइन
Motorola का यह स्मार्टफोन फुलव्यू डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जिसमें स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो चौकोर शेप में स्थित है। इस सेटअप में तीन सेंसर और एक फ्लैश लाईट दी गई है। बैक पैनल पर ही बीच में मोटोरोला का लोगो लगा हुआ है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है। साईड पैनल पर वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन और सिम स्लॉट दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Moto G 5G स्मार्टफोन को 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एचडीआर 10 सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 750 5जी चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट फोन को डुअल मोड 5G (SA/NSA) की कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी और 64एमपी कैमरे वाला Moto G9 Plus आ रहा है इंडिया, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया गया है।
Moto G 5G डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ 4जी पर भी काम करता है। एनएफसी और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां मोटो जी 5जी में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोटोरोला फोन 20वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। मोटो जी 5जी आईपी52 रेटिंग के साथ बाजार में आया है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। यह भी पढ़ें : Reliance Jio जल्द लॉन्च करेगी अपना दमदार स्मार्टफोन, कीमत होगी 8000 रुपए से भी कम!
इंडिया में यह फोन 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G 5G को 20,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसे Volcanic Grey और Frosted Silver कलर में आने वाली 7 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल सिर्फ शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही होगी।




















