
Motorola को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि लेनोवो अधिकृत यह कंपनी अपने पहले 5G फोन के निर्माण में जुट गई है और जल्द ही इसे टेक मंच पर पेश कर देगी। लीक में इस फोन का नाम Moto G 5G बताया गया था। नाम के खुलासे के बाद अब मोटो जी 5जी की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स भी इंटरनेट पर लीक हो गई है। सिर्फ इतना ही नहीं मोटो जी 5जी के साथ ही यह बात भी सामने आई है कि मोटोरोला इस फोन के अलावा Moto G 5G Plus नाम का एक और स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी।
ऐसा होगा डिजाईन
फोटो में Moto G 5G को फुलव्यू डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। फोन डिसप्ले के उपरी बाईं ओर डुअल पंच-होल दिया गया है। लीक हुई फोटो की ही बात करे तो ये दोनों पंच-होल एक दूसरे से थोड़ा दूर नज़र आ रहे हैं। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में लगा है।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
Moto G 5G की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के मुताबिक इस फोन को 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा। लीक में फोन का स्क्रीन साईज तो सामने नहीं आया है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि मोटो जी 5जी में फुलएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इस डिसप्ले में डुअल पंच-होल देखने को मिलेगा।
लीक के अनुसार मोटो जी 5जी एंडरॉयड 10 के साथ लॉन्च होगा और यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन में 4 जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगा जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : OnePlus ला रहा है सस्ता फोन Nord, क्या आप खरीदेंगे?
Moto G 5G फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर, 4 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया जाएगा। वहीं लीक की मानें तो सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेफ्थ सेंसर देखने को मिलेगा।
मोटो जी 5जी में सिक्योरिटी के लिए साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की बात कही गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,800एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार Moto G 5G का डायमेंशन 167.98 x 73.97 x 9.59एमएम होगा और फोन का वज़न 207 ग्राम होगा। इतनी डिटेल सामने आने के बावजूद जब तक मोटोरोला की ओर से कोई बयान नहीं आता है तब तक इन स्पेसिफिकेशन्स को पुख्ता नहीं माना जा सकता।




















