9 मार्च को इंडिया में लॉन्च होंगे दो नए Motorola फोन, Moto G10 Power और Moto G30

Join Us icon

Motorola इंडिया ने कल ही अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी दी थी कि कंपनी भारत में अपनी ‘मोटो जी’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। वहीं आज कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोंस के नाम और उनकी लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। मोटोरोला ने घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 9 मार्च को इंडिया में दो नए स्मार्टफोन पेश करेगी जो Moto G10 Power और Moto G30 नाम के साथ लॉन्च होंगे। ये दोनों मोबाइल फोन सबसे नए एंडरॉयड 11 ओएस के स्टॉक वर्ज़न के साथ मार्केट में एंट्री लेंगे।

Moto G30 और Moto G10 Power स्मार्टफोन आने वाली 9 मार्च को इंडिया में लॉन्च होंगे। मोटोरोला ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल के जरिये फोंस के नाम से पर्दा उठाते हुए लॉन्च डेट की भी घोषणा कर दी है। इसके साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इन दोनों स्मार्टफोंस का प्रोडक्ट पेज भी लाईव कर दिया गया है जहां मोबाइल्स की फोटो दिखाई गई है। 9 मार्च की दोपहर 12 बजे ये फोन भारत में लॉन्च होंगे तथा फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से यह भी साफ हो गया है कि मोटो जी10 पावर और मोटो जी30 इसी वेबसाइट पर बिकेंगे।

Moto G10 Power और Moto G30

सबसे पहले तो आपको बता दें कि मोटो जी10 और मोटो जी30 दोनों ही स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च किए जा चुके हैं और इनमें से ही एक मोटो जी10 को मोटो जी10 पावर नाम के साथ भारत में लाया जा रहा है। ये दोनों मोबाइल फोन 20 x 1,600 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। Moto G30 में 90Hz रिफ्रेश रेट और Moto G10 में 60Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसिंग के लिए मोटो G30 में जहां क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है वहीं मोटो जी10 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 5 दमदार फोन, जिनमें 5G होता तो कहे जाते सुपर फोन

दोनों फोन में कैमरा फीचर्स और सेंसर एक जैसे हैं सिर्फ मेन सेंसर को छोड़कर। Moto G30 में रियर पर अपर्चर f/1.7 के साथ 64MP का मेन सेंसर क्वाड पिक्सल टेक से लैस है। वहीं, Moto G10 में अपर्चर f/1.7 और नाइट विजन के साथ 48MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंग कैमरा (118º) है। हालांकि, डिवाइस में टेलिफोटो कैमरा की जगह हाई रिजोल्यूशन मेन सेंसर में जो जूम का काम करता है। इसके अलावा फोन में 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

Moto G30 में 4GB और 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, मोटो जी10 में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट हैं और मोटो जी30 की तरह माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : दुबई के शेख का नया कारनामा, लॉन्च होने से पहले ही शुरू कर दी Samsung Galaxy A52 5G फोन की सेल

दोनों 4 जी फोन (कैट 4) हैं, जिनमें कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और कई तरह के सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वायर्ड कनेक्टिविटी में यूएसबी-सी (2.0 गति के लिए वायर्ड) और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। वहीं, फोन एंडरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं। पावर बैकअप के लिए फोन्स में 5,000mAh की बैटरी दी है जो एक बार चार्ज कर दो दिन तक इस्तेमाल करने के लिए काफी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here