5 दमदार फोन, जिनमें 5G होता तो कहे जाते सुपर फोन

Join Us icon

आज जब आप अपने लिए नया फोन लेने जा रहे हैं तो यह जरूर सोचेंगे कि उसमें 5G सपोर्ट हो। क्योंकि फोन हर रोज खरीदारी का चीज नहीं है और एक बार खरीद लिया तो फिर दो-तीन साल साथ निभाता ही है। आज भारतीय बाजार में 20 हजार रुपये के बजट में 5G फोन उपलब्ध हैं और ठीक-ठाक कहे जा सकते हैं। परंतु कुछ ऐसे भी फोन हैं जो परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा कैपेबिलिटी में बहुत ही धाकड़ हैं लेकिन उनमें 5G नहीं होना एक बड़ी कमी बन जाती है। आगे हमने ऐसे ही 5 शानदार स्मार्टफोन का जिक्र किया है जिनमें अगर 5G होता तो वे Super phone फोन बन जाते।

Samsung Galaxy F62

ssmsung-galaxy-f62-box
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को कंपनी ने 25 हजार रुपये से कम के बजट में पेश किया है और यह फोन इस प्राइस रेंज में सबसे ताकतवर फोन में से एक है। आप फोन में गेमिंग कर लें, फोटोग्राफी कर लें या फिर बैटरी और डिसप्ले की बात करे लें कफी शानदार है। बेंचमार्क स्कोर में गैलेक्सी एफ६२ अपने प्रतियोगियों को बड़े मार्जिन से हराता है। परंतु इसमें 5जी नहीं होना यूजर्स को थोड़ी निराशा जरूर देती है। यह फोन एक्सिनोस 9825 प्रोसेसर पर काम करता है जो काफी ताकतवर है। इसके साथ ही 64 एमपी का क्वाड कैमरा सेटअप है और 6.7 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। कंपनी ने इसे 7,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है। फोन वास्तव में कमाल का है। इसे भी पढ़ें: 64 MP कैमरे वाले ये 5 अच्छे फोन जल्द होंगे लॉन्च, कीमत भी होगी कम

Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max

redmi-note-10-pro-max-launched-in-india-specs-price-sale-offer
शाओमी ने हाल में रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स को इंडिया में लॉन्च किया है। यह फोन अपने शानदार डिजाइन और 108 मेगापिक्स्ल के कैमरे की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसके साथ ही आपको 8जीबी तक की रैम मैमोरी मिलेगी। कंपनी ने 6.6 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले से लैस किया और पावर बैकअप के लिए 33 वॉट की चार्जिंग है। सबकुछ अच्छा होने के बाद भी फोन में 5जी नहीं है और यह कमी बड़ी इसलिए भी हो जाती है क्योंकि इसी रेंज में शाओमी का मी10आई उपलब्ध है और उसमें भी आपको 108 एमपी कैमरे के साथ 5जी सपोर्ट मिल जाता है। इसे भी पढ़ें: मार्च 2021 में लॉन्च हो रहे हैं ये 22 बड़े फोन, बढ़ेगी मोबाइल बाजार की गर्मी

Samsung Galaxy M51

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
इस श्रेणी में एक नाम सैमसंग गैलेक्सी एम51 का भी है। यह फोन भी काफी अच्छा है। अगर 20-25 हजार रुपये के प्राइस में सबसे बेस्ट कैमरा फोन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम51 सबसे उपर आता है। 64 एमपी के क्वाड कैमरा सेटअप के अलावा आपको 32 का दमदार सेलफी भी मिल जाता है। इसके अलावा डिसप्ले तो शानदार है ही और प्रोसेसिंग भी काफी अच्छा है। फोन में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट और 7000 एएमएच की बैटरी मिल जाती है। परंतु इसमें भी आपको 5जी नहीं मिलेगा और यही कारण है कि यह भी सुपरफोन बनते-बनते रह गया। इसे भी पढ़ें: बिना सब्सक्रिप्शन फ्री में देखें Netflix, जानें कैसे उठाएं फायदा

Realme X3 Super Zoom

Realme X3 Pro listed on geekbench specs leaked 8gb ram snapdragon 855 plus
30 हजार रुपये के प्राइस में एक और फोन है जो अपने स्पेसिफिकेशन की बात बदौलत सुपरफोन तो साबित होता है लेकिन 5जी की कमी उस फोन को बेस्ट फोन बनने से रोक देता है। वह फोन है रियलमी एक्स3 सुपर ज़ूम। कंपनी ने इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश किया है और प्रोसेसर बहुत ही ताकतवर है। इसके साथ ही 6.6 इंच की 120 हर्ट्ज रिफ्रश रेट वाली स्क्रीन दी गई है और 8जीबी की रैम मैमोरी उपलबध है। इसके साथ ही 64 एमपी का क्वाड कैमरा 5एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। सब कुछ अच्छा होने के बाद 5जी न होने की कमी खलती है।

Vivo V20

Vivo V20 2021 on geekbench with 8gb ram android 11
इसी सीरीज में एक और फोन है जिसमें 5जी की कमी काफी बड़ी कही जा सकती है और यह है वीवो का वी20 मॉडल। जबकि कंपनी ने इसके बड़े वेरियंट वीवो वी20 प्रो में 5जी सपोर्ट दिया है। परंतु वी 20 में आपको यह नहीं मिलेगा। फोन देखने में काफी अच्छा है और 64 एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप आपको इम्प्रेस भी करेगा। वहीं 8जीबी रैम, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6.44 इंच की एमोलेड डिसप्ले इस फोन की उपयोगिता को बढ़ते हैं। सबकुछ अच्छा होन के बाद 5जी न होना इस फोन को पीछे ले जाता है। वरना ऑफलाइन स्टोर का इसे सुपर फोन कहा जाता।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here