Moto G60 में होगी 6,000एमएएच बैटरी, 120हर्ट्ज़ डिसप्ले और 108एमपी कैमरा, जल्द होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Motorola से जुड़ी बड़ी खबर पिछले हफ्ते ही सामने आई थी कि कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होगा। इस फोन का कोडनेम Motorola Hanoip बताया गया था जो इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर भी लिस्ट हो चुका है। वहीं अब इस फोन की नई अपडेट सामने आई है जिसमें डिवाईस का नाम Moto G60 बताया गया है। सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि नई रिपोर्ट में मोटो जी60 स्मार्टफोन में 108एमपी कैमरे के साथ 6,000एमएएच बैटरी और 120हर्ट्ज़ डिसप्ले दिए जाने की भी खुलासा हुआ है।

Moto G60 की खबर एक्सडीए डेवलेपर्स ने अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित की है। रिपोर्ट में फोन के तीन मॉडल नंबर बताए गए हैं जो XT2135-1, XT-2135-2 और XT2147-1 हैं। रिपोर्ट की मानें तो मोटो जी60 स्मार्टफोन सबसे पहले लेटिन अमेरिका और यूरोप के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन एक फ्लैगशिप डिवाईस होगा जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। गौरतलब है कि Moto G60 इंडिया लॉन्च की रिपोर्ट भी सामने आई है लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार भारत में आने वाला मॉडल ग्लोबल मॉडल से अलग हो सकता है। नए लीक में मोटो जी60 की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हो गया है।

Moto G60 की स्पेसिफिकेशन्स

एक्सडीए डेवलेपर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोटो जी60 स्मार्टफोन 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह तो साफ नहीं हो सका है कि Moto G60 का स्क्रीन पैनल एमोलेड होगा या फिर एलसीडी लेकिन रिपोर्ट की मानें तो यह फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : सावधान! कहीं नकली Xiaomi प्रोडक्ट तो नहीं खरीद रहे हैं आप ? ऐसे जानें Mi Products ऑरिजनल है या फेक

रिपोर्ट के अनुसार यह फोन दो वेरिएंट्स में बाजार में एंट्री ले सकता है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है तथा दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Moto G60 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है।

Motorola Moto G60 120hz display 108mp camera 6000mah battery Specs leaked
Moto G30

Moto G60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HM2 सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का OmniVision OV16A1Q अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का OmniVision OV16A1Q देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई है। यह भी पढ़ें : Jio 5G Phone का लॉन्च प्लान आया सामने, इस दिन होगी बाजार में एंट्री, सस्ता लैपटॉप JioBook भी होगा लॉन्च

रिपोर्ट में उपरोक्त स्पेसिफिकेशन्स XT2135-1/2 मॉडल वाले मोटो जी60 की बताई गई है। वहीं इस फोन का एक और मॉडल XT2147-1 भी रिपोर्ट में सामने आया है जिसमें 64 मेगापिक्सल OmniVision प्राइमरी सेंसर दिए जाने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार इस मॉडल वाले मोटोरोला फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। बहरहाल Moto G60 के लॉन्च व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here