
Motorola के हाल ही में बताया था कि कंपनी इंडिया में अपने दो नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है जिन्हें Moto G60 और Moto G40 Fusion नाम के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज ‘जी’ सीरीज़ में जोड़े जाने वाले इन मोबाइल फोंस की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा गया है। मोटो जी60 और मोटो जी40 फ्यूज़न आने वाली 20 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे। यह मोबाइल फोन 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी और 108मेगापिक्सल का ताकतवर कैमरा सपोर्ट करेंगे।
Moto G60 और Moto G40 Fusion के लॉन्च की जानकारी शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिये सामने आई है। फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के आगामी स्मार्टफोंस का प्रोडक्ट पेज बनाया गया है जिसके जरिये घोषणा कर दी गई है कि ये दोनों मोबाइल फोन 20 अप्रैल की दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे। इस प्रोडक्ट पेज पर मोटोरोला मोटो जी60 और मोटो जी40 फ्यूज़न की फोटो के साथ ही इनकी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी कर दिया गया है जिससे लॉन्च से पहले ही Moto G60 और Moto G40 Fusion की ताकत का अंदाजा लग गया है।
ऐसी होगी लुक
मोटोरोला मोटो जी60 और मोटो जी40 फ्यूज़न लुक और डिजाईन के मामले में एक जैसे ही हैं। इन दोनों स्मार्टफोंस को पंच होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसमें होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें तो बेजल लेस हैं लेकिन नीचे चिन पार्ट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें कैमरा सेंसर स्क्रीन के उपरी की ओर उठे हुए हैं और वर्टिकल शेप में प्लेस है। फोन के बैक पैनल पर Moto लोगो लगा है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड हो सकता है। वहीं राईड पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ एक एक्स्ट्रा बटन भी दिया गया है जो गूगल असिस्टेंट बटन हो सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M42 5G फोन 28 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स भी आ गई सामने
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला ने साथ कर दिया है कि Moto G60 और Moto G40 Fusion को 6.8 इंच की बड़ी एचडीआर स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। ये दोनों मोबाइल फोन एंडरॉयड 11 के स्टॉक वर्ज़न के साथ बाजार में उतारे जाएंगे तथा प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की पुष्टि कर दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए ये मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेंगे। इनमें से Moto G60 के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल + 8 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया जाएगा। वहीं Moto G40 Fusion के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सन का दिया जाएगा। सेल्फी के लिए मोटो जी60 फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।




















