
Motorola ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी ‘जी सीरीज़’ के तहत Moto G9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसने 11,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में एंट्री ली थी। मोटो जी9 लॉन्च के साथ ही इस सीरीज़ के एक और आगामी मोबाइल Moto G9 Plus की खबरें भी लगातार सामने आ रही है। पिछले दिनों जहां मोटो जी9 प्लस की फोटो इंटरनेट पर लीक हुई थी वहीं अब इस फोन को एक रिटेल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है, जिसमें फोन की भी डिटेल्स का खुलासा हो गया है।
Moto G9 Plus स्मार्टफोन को यूरोपियन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस फोन से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन लॉन्च से पहले ही मोटो जी9 प्लस रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग की जानकारी टिपस्टर रोलांड क्वॉन्डट ने दी है। हालांकि लिस्टिंग की चर्चा शुरू होते ही इस रिटेलर ने फोन को फिर से वेबसाइट से हटा लिया, लेकिन तब तक फोन की सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके थे।
Moto G9 Plus
मोटोरोला के इस आने वाले स्मार्टफोन मोटो जी9 प्लस की बात करें तो वेबसाइट पर यह मोबाइल पंच-होल डिसप्ले डिजाईन के साथ लिस्ट किया गया था। फोन में जहां बेजल लेस डिसप्ले दी गई है वहीं स्क्रीन के उपरी बाएं कोने पर छोटा सा होल स्थित है। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.81 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा।
Moto G9 Plus को इस वेबसाइट पर एंडरॉयड 10 ओएस से लैस बताया गया है जिसके साथ फोन में 4 जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने की बात कही गई है। लिस्टिंग के अनुसार मोटो जी9 प्लस के इस वेरिएंट में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकेगा। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर का जिक्र नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : 17 सितंबर को लॉन्च होगा Realme 7i, डिजाइन और फीचर्स हुए लीक
लिस्टिंग में इस मोटोरोला फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही गई है। यह कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर चौकोर शेप में स्थित है। हालांकि इस सेटअप में अन्य सेंसर तथा फोन का सेल्फी कैमरा कितने मेगापिक्सल का होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लीक में कहा गया है कि Moto G9 Plus स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
फोन में डुअल सिम, 4जी वोएलटीई व अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद रहेंगे तथा इसका डायमेंशन 169.98 x 78.1 x 9.69एमएम और वजन 223 ग्राम बताया गया है। Moto G9 Plus की कीमत इस वेबसाइट पर 235 यूरो दिखाई गई है। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 20,400 रुपये के करीब होता है। बहरहाल उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मोटोरोला द्वारा जल्द ही आधिकारिक रूप से मोटो जी9 प्लस से पर्दा उठा दिया जाएगा।




















