
Motorola को लेकर पिछले महीने खबर सामने आई थी कि कंपनी भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G 5G और Moto G9 Power नाम के साथ लॉन्च करने वाली है। इनमें से एक मोटो जी 5जी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। वहीं, आज कंपनी ने अपने दूसरे फोन यानी Moto G9 Power की भी इंडिया में एंट्री करा दी है। यह फोन ‘फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव’ रहेगा और इसी शॉपिंग साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइए आगे जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स।
डिसप्ले और डिजाइन
मोटो जी 5जी की बात करें तो इसे 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एचडीआर 10 सपोर्ट करता है। फोन में फ्रंट पर टॉप लेफ्ट में एक पंच होल दिया गया है। वहीं, रियर पर स्वायर शेप में कैमरा मॉड्यूल है। इस कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा और एक एलईडी फ्लैश लाइट है।
दमदार बैटरी
मोटो जी9 पावर की सबसे मजबूत कड़ी है इसका बैटरी बैकअप। इस फोन में कंपनी ने 6,000 एमएएच की बैटरी 22 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है। इस बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 60 घंटों तक आपको साथ देगी। वहीं, कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ वी5, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम ऑडियो जैक और 4जी एलटीई शामिल है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
हार्डवेयर
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलता है। वहीं, यह फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है, जिसमें 512 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा।
कीमत
इंडिया में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Moto G9 Power को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसे 15 दिसंबर को दोपहर 12 से खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल सिर्फ शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही होगी। बैंक ऑफ़र में HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट EMI पर 1,750 रुपये की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत असीमित कैशबैक, और बहुत कुछ शामिल हैं।





















