20,000 रुपये सस्ता हुआ Motorola का यह शानदार मुड़ने वाला स्मार्टफोन

Motorola ने पिछले साल अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr पेश किया था जिसने मार्च महीने में भारतीय बाजार में एंट्री ली थी। इंडिया में यह फोन 1,24,999 रुपये के हाई प्राइस टैग पर लॉन्च हुआ था तथा मोबाइल हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस था। वक्त के साथ साथ मोटोरोला ने इस फोन के दाम में कटौती भी की है जिसके बाद प्राइस 74,999 रुपये तक आ गया था। वहीं अब फिर से मोटोरोला ने मोटो रेजर पर सीधे 20,000 का भारी प्राइस कट जारी कर दिया है जिसके बाद यह फोन सिर्फ 54,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। फोन के लॉन्च प्राइस की तुलना में आज यह फोन तकरीबन 56 प्रतिशत तक सस्ता मिल रहा है। इस फोन को नए दाम के साथ शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।
Moto Razr
मोटो रेजर 2019 को कंपनी ने शानदार फोल्डेबल डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च किया था जो यह फोन वर्टिकली फोल्ड होता है। इस डिजाइन को कंपनी ने clamshell का नाम दिया था। डिवाइस में मेन डिसप्ले के अलावा एक आउटर डिसप्ले मौजूद है जिस पर नोटिफिकेशन बिना फोन को खोले ही नजर आ जाती है। वहीं, अन्फोल्ड करने पर फोन में नॉच स्क्रीन दिखाई देती है। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर आउटर पैनल पर ही दिया गया है। यह भी पढ़ें : चार्जिंग के नाम पर हो रही है डाटा की चोरी, चार्ज में लगाते ही हैक हो जाएगा आपका फोन
इस फोल्डेबल फोन में 876×2142 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2 इंच की ओएलईडी डिसप्ले दी गई है तथा मुड़ने के बाद फोन का स्क्रीन साइज 2.7 इंच हो जाता है। फोटोग्रफी के लिए फोन में 2 कैमरे दिए गए हैं। इसमें नाइट विजन मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। नाइट विजन मोड की मदद से यूजर्स रात में भी शानदार तस्वीर क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा इस फोन के कैमरा में एआई (आर्टिफिशियल इंटेंलिजेंस) तकनीक भी दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिला है।
इसके अलावा फोन एंडरॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है साथ ही यह केवल ई-सिम कार्ड को सपॉर्ट करता है। फोन को 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ आता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18 वॉट टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Moto Razr में आपको 3.5-mm हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलेगा। इसमें ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ऑडियो के लिए है।