16 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा अनूठे डिजाईन वाला Moto Razr, 1 लाख से भी ज्यादा होगी कीमत

प्रीमियम सेग्मेंट में बेहद ही शानदार स्मार्टफोन Moto Razr लॉन्च करने के बाद Motorola ने जता दिया था कि लेनोवो और मोटोरोला की अभी भी तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में अग्रणिय है। Moto Razr को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में उतारने के कुछ दिनों बाद ही मोटोरोला ने साफ कर दिया था कि कंपनी इस अनूठे डिवाईस को इंडिया भी लेकर आएगी। हाल ही में जहां यह जानकारी सामने आई थी कि Moto Razr आने वाली 16 मार्च को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा वहीं अब शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज भी लाईव हो गया है।
Moto Razr का प्रोडक्ट पेज फ्लिपकार्ट पर बना दिया गया है। इस प्रोडक्ट पेज से यह साफ हो गया है कि इंडिया में यदि कोई मोटो रेज़र स्मार्टफोन खरीदना चाहेगा तो उसे फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकेगा। Moto Razr को इंडिया में फ्लिपकार्ट यूनिक बनाकर उतारा जाएगा। फोन का लॉन्च 16 मार्च की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। हालांकि Moto Razr की बिक्री कब से शुरू होगी और इस फोन की कीमत इंडिया में क्या होने वाली है इसके लिए अभी 16 मार्च का ही इंतजार करना होगा। बता दें कि Moto Razr को ग्लोबल मंच पर $1,500 यूएस डॉलर में लॉन्च किया गया है और यह कीमत 1 लाख रुपये से भी अधिक है।
Moto Razr
डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक यह Moto Razr V3i जैसा ही है। इसमें मोटा चिन और एक हिंज देखने को मिल सकता है। अगर बात करें डिजाइन की तो सामने आए फोटो में डिवाइस के वॉल्यूम बटन और पावर बटन इसके ऊपरी हिस्से पर दिख रहे हैं। फोन में एक फोल्डिंग डिसप्ले दिया गया है। Moto Razr की डिसप्ले की बात करें तो यह फोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2142 × 876 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2 इंच की पीओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन साईज़ फोन के अनफोल्ड करने पर यानि फोन को खोलने पर मिलेगा।
इसी तरह Moto Razr को फोल्ड करने पर सामने आने वाली स्क्रीन को मोटो रेज़र की सेकेंडरी डिसप्ले कहा जा रहा है। यह सेकेंडरी डिसप्ले 4:3 आस्पेक्ट रेशियो पर बनी है जो 600 × 800 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.7 इंच की जीओएलईडी स्क्रीन सपोर्ट करती है। मोटो रेज़र एंडरॉयड 9 पाई ओएस पर काम करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है। Moto Razr को ग्लोबल मंच पर एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 6 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध होगा।
17 मार्च को लॉन्च होगा Realme 6i, इन खास फीचर्स से करेगा सबकी छुट्टी
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto Razr में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेंसर फोन की बाहरी डिसप्ले पर लगा है जो रियर कैमरे का काम करता है। इसी तरह यह फोन 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 15 वॉट टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Moto Razr में आपको 3.5-mm हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलेगा। इसमें ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ऑडियो के लिए है।