
Motorola ने कुछ दिनों पहले ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ लॉन्च किया है। यह फोन 5,000एमएएच बैटरी के साथ पॉप-सेल्फी कैमरा और क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। शानदार लुक से लैस इस स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी ने इसी सीरीज़ को और आगे बढ़ाते हुए अंर्तराष्ट्रीय बाजार में Motorola One Fusion स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने इस फोन को बिना किसी लॉन्च ईवेंट के सीधे अपनी आधिकारिक वेबसाइट से ऑफिशियल कर दिया है।
Motorola One Fusion
मोटोरोला वन फ्यूज़न को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। इस फोन को 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडभ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। मोटोरोला वन फ्यूज़न का डायमेंशन 164.96 x 75.85 x 9.4एमएम तथा वज़न 202ग्राम है। यह भी पढ़ें : बेस्ट कैमरा वाले टॉप 5 Samsung स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 20,000 रुपये से कम
Motorola One Fusion को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मोटोरोला के ही यूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में आक्टाकोर (2.2गीगाहर्टज़ डुअल कोरयो गोल्ड + 1.7गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा कोरयो सिल्वर) प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में Motorola One Fusion को 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Motorola One Fusion क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 7.09-इंच डिसप्ले और 5000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह सस्ता 5G फोन, कीमत है 22,000 के करीब
Motorola One Fusion डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्अ करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए मोटोरोला वन फ्यूज़न में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
मोटोरोला वन फ्यूज़न को ग्लोबल मार्केट में Emerald Green और Sapphire Blue कलर में लॉन्च किया गया है जिसकी अंर्तराष्ट्रीय कीमत भातरीय करंसी अनुसार 18,600 रुपये के करीब है। यह फोन भारतीय बाजार में कब तक एंट्री लेगा इस जानकारी के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।



















