Motorola One Fusion Plus की कीमत बढ़ी, पिछले महीने ही हुआ था लॉन्च, जानें क्या है नया प्राइस

Join Us icon

Motorola ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में अपनी ‘वन सीरीज़’ को बढ़ाते हुए पॉप-अप कैमरे वाला मिड बजट स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ लॉन्च किया था। यह फोन 16,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था जो शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के माध्यम से बिक रहा है। मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस को इंडियन यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है और फ्लैश सेल में यह फोन कुछ ही मिनटों में ‘स्टॉक आउट’ हो जा रहा है। लेकिन अब मोटोरोला फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई है कि कंपनी ने Motorola One Fusion Plus की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

Motorola One Fusion Plus को 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब कंपनी की ओर से इस फोन का दाम बढ़ा दिया गया है। मोटोरोला वन फ्यूज़न+ की कीमत कंपनी की ओर से 500 रुपये बढ़ाई गई है जिसके साथ यह मोबाइल बाजार में 17,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Motorola One Fusion+ को इंडिया में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बढ़े हुए मूल्य के साथ लिस्ट भी हो गया है।

Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max vs Motorola One Fusion Plus specs price comparison india

Motorola One Fusion+

मोटोरोला वन फ्यूज़न+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Motorola One Fusion Plus को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो जीपीयू 618 मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Motorola One Fusion Plus या Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max, देखें दोनों में से कौन है बेस्ट

फोटोग्राफी के लिए Motorola One Fusion+ क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्त सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।

Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max vs Motorola One Fusion Plus specs price comparison india

Motorola One Fusion+ डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 18वॉट टर्बोपवार चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। मोटोरोला वन फ्यूज़न+ को Moonlight White और Twilight Blue कलर में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here