
Motorola को लेकर चर्चा है कि कंपनी बेहद जल्द टेक बाजार में ब्रांड का पहला 64 मेगापिक्सल रियर और पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने जा रही है और इस डिवाईस को Moto One Hyper नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। विभिन्न लीक्स में जहां इस स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी है वहीं कल ही Motorola के इस फोन को थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट NBTC पर देखा गया था। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अब यह डिवाईस अमेरिकी सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर भी लिस्ट हो गया है।
Motorola One Hyper को NBTC पर जहां XT2027-3 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था वहीं FCC पर भी इस डिवाईस को XT2027-1 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। अमेरिकी सर्टिफिकेशन्स साइट पर हालांकि Motorola One Hyper की अधिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस लीक में फोन की बैटरी डिटेल का खुलासा हो गया है। एफसीसी पर पता चला है कि Motorola One Hyper को 4,000एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।
ऐसी होगी लुक
Motorola One Hyper ब्रांड का पहला पॉप-अप कैमरे वाला फोन होगा। सामने आई फोटो में इस फोन के डिजाईन और इसकी लुक की जानकारी भी मिली है। यह स्मार्टफोन फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जिसमें नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। Moto One Hyper का पॉप-अप कैमरा उपरी पैनल की बाईं साईड से बाहर निकलेगा जिसपर पर सिंगल सेंसर फिट होगा। वाल्यूम रॉकर और पावर बटर दाएं पैनल पर स्थित है।
Moto One Hyper के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बाईं ओर मौजूद है। यह रियर कैमरा सेटअप ठीक पॉप-अप मैक्नेज़िम वाली जगह पर दिया गया है। इस कैमरा सेटअप पर 64MP भी लिखा हुआ है। फोन के डिजाईन के एक और खास बात यह लगी कि इसमें फ्लैश लाईट और तीसरा सेंसर कैमरा सेटअप के बाईं ओर दिया गया है। आमतौर पर फ्लैश और यह सेंसर कैमरा सेटअप के दाईं ओर होता है। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसके चारों ओर एलईडी लाईट का सर्किल है।
Motorola One Hyper
जैसा कि हमनें पहले ही बताया इस स्मार्टफोन को लेकर Motorola ने अभी कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन लीक्स में आई स्पेसिफिकेशन्स की मानें तो Moto One Hyper ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और साथ ही यह डिवाईस 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक्स अनुसार यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39 इंच की आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा।
Moto One Hyper के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो यह Motorola का पहला स्मार्टफोन होगा जो 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही मोटो वन हाइपर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट करेगा तथा साथ ही यह फोन डेफ्थ सेंसर भी सपोर्ट करेगा। सेल्फी के लिए Moto One Hyper में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई है।
Motorola One Hyper में 4 जीबी की रैम दिए जाने की बात कही गई है। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा। Motorola Moto One Hyper को एंडरॉयड 10 आधारित बताया गया है तथा लीक के अनुसार प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करेगा।





















