Exclusive: Motorola One Macro अगले हफ्ते इंडिया में होगा लॉन्च

Motorola ने अगले हफ्ते भारतीय मार्केट में Motorola One Marco स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। 91मोबाइल्स को इस बात की जानकारी सूत्रों द्वारा मिली है। इस स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से इंटरनेट पर जानकारी सामने आ रही है। कुछ समय पहले फोन की लाइव इमेज लीक हुईं थीं। इन इमेज से फोन के डिजाइन का अंदाजा लगा था।
इसके अलावा साऊदी अरब की ई-कॉमर्स वेबसाइट Extra.com पर फोन की कीमत सामने आई है। हालांकि, इसकी कीमत को रिमूव कर दिया है। इसके अलावा अपकमिंग मोटोरोला वन मार्को की कीमत SAR 899 ( लगभग 17,000 रुपए ) हो सकती है।
Extra.com की मदद से हमें फोन के नए रेंडर्स मिले हैं। आप तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि Motorola One Macro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी प्लैश होगा। इसके अलावा रियर में मोटो लोगो में ही फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। डिवाइस वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन में राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन होगा। इसे भी पढ़ें: Motorola के पॉप-अप कैमरा फोन की तस्वीर हुई लीक, कुछ ऐसा होगा ये शानदार डिवाइस
कुछ समय पहले इस फोन को एफसीसी पर देखा गया था। लिस्टिंग पर गौर करें तो इसके अनुसार Motorola One Macro को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। चर्चा है कि Motorola One Macro को मीडियाटेक हेलीयो चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में हेलीयो पी60 या हेलीयो पी70 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसे भी पढ़ें: Motorola One Vision की कीमत में हुई भारी कमी, लेकिन…
Motorola One Macro को लेकर लीक में कहा गया है कि कंपनी इस फोन को 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है और फोन में 32जीबी मैमोरी तथा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Motorola One Macro में 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। एफसीसी लिस्टिंग में इस फोन को एनएफसी, डुअल सिम, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एलटीई बैंड से लैस बताया गया है।