Samsung-Realme के बाद अब Motorola भी ला रही 6000mAh बैटरी वाला फोन, Moto G9 Power जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon

एक वक्त था जब मोबाइल फोन में 6,000एमएएच पावर वाली बैटरी की कल्पना ही नहीं की जाती थी। जब बड़ी बैटरी वाले फोन आए तो उनकी कीमत भी अधिक होती थी, लेकिन अब कम कीमत पर ही ताकतवर बैटरी मिल जाती है। Samsung और Realme समेत Infinix व Tecno जैसे ब्रांड्स ने इंडिया में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च कर रखे हैं जो 6,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं। वहीं अब इस लिस्ट में जल्द ही Motorola का नाम भी जुड़ने वाला है। खबर मिली है कि मोटोरोला भी जल्द ही बाजार में अपना 6,000एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी।

Motorola के एक आगामी स्मार्टफोन को दरअसल अमेरिकी सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में यह फोन एक नहीं बल्कि कई XT2091, XT2091-3, XT2091-4, XT2091-7 और XT2091-8 मॉडल नंबर्स के साथ लिस्ट हुआ है। वहीं दूसरी ओर एक रोचक बात यह भी है कि यही मॉडल वाला मोटोरोला फोन TUV Rheinland लिस्टिंग में भी स्पॉट हुआ है जो खासतौर पर फोन की बैटरी और चार्जिंग पावर को सर्टिफाइड करती है।

स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

मोटोरोला स्मार्टफोन की इन दोनों लिस्टिंग में फोन की लुक व डिजाईन के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। सबसे पहले ​लुक की बात करें तो एफसीसी लिस्टिंग में इस मोटोरोला फोन का बैक पैनल दिखाया गया है जहां उपरी बाईं ओर चौकोर आकारा का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट लगी है। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोटो में फोन की ब्लू फिनिश नज़र आ रही है।

motorola phone xt2091 certification leaked specs battery

Motorola फोन की लिस्टिंग में डिवाईस की बैटरी कैपेसिटी 5,640एमएएच बताई गई है। इस कैपेसिटी को देखकर माना जा रहा है कि यह फोन मार्केट में 6,000एमएएच बैटरी के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर टीयूवी लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि यह मोटोरोला फोन 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। बहरहाल मोटोरोला अपने इस फोन को किस स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च करेगी, यह जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है। वैसे कई जगह चर्चा है कि यह फोन Moto G9 Power नाम के साथ बाजार में आएगा। यह भी पढ़ें : नोकिया ने दिया जियो को झटका, JioPhone के सामने लॉन्च किए दो सस्ते 4G फीचर फोन Nokia 215 और Nokia 225

Moto E7 Plus

लगे हाथ आपको बता दें कि मोटोरोला ने पिछले महीने ही इंडियन मार्केट में अपना नया फोन मोटो ई7 प्लस पेश किया है। यह फोन एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 4 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Moto E7 Plus को कंपनी की ओर से 9,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here