Motorola Razr 50s Ultra का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस आए सामने, इन सर्टिफिकेशन साइट्स में हुआ लिस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/motorola-razr-50s-ultra-design-specifications-sgs-fimko-wireless-consortium-listings.jpg

मोटोरोला ने अपनी रेजर 50 सीरीज में दो फ्लिप फोंस भारत और ग्लोबल बाजार में पहली पेश कर दिए हैं। जबकि सितंबर में रेजर 50एस सीरीज का रजेर 50एस स्मार्टफोन ग्लोबल वेबसाइट लिस्टिंग में सामने आया था। वहीं, Motorola Razr 50s Ultra को 91मोबाइल्स ने सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किया है। जिसमें डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है। आइए, आगे आपको लेटेस्ट लिस्टिंग के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Motorola Razr 50s Ultra लिस्टिंग डिटेल्स

वायरलेस पावर कंसोर्टियम लिस्टिंग

एसजीएस फिमको लिस्टिंग

वायरलेस कंसोर्टियम और एसजीएस फिमको सर्टिफिकेशन के अलावा आगामी फोल्डेबल फोन आधिकारिक मोटोरोला यूएस वेबसाइट पर हियरिंग एड कम्पैटिबिलिटी इन यूएस लिस्ट के तहत मॉडल नंबर XT2451-1 और XT2451-2 के साथ स्पॉट हुआ है। हालांकि यहां मार्केटिंग नेम रेजर+ (2024) है। बता दें कि मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को अमेरिकी बाजार में रेजर+ (2024) के रूप में रीब्रांड किया गया है। वहीं, अब तक आई तमाम जानकारी से लगता है कि अपकमिंग रेजर 50एस अल्ट्रा जल्द आ सकता है।