मोटोरोला ने फोड़ा खुशी का पटाखा: 5,000 रुपये तक सस्ते हुए मोटो के लेटेस्ट स्मार्टफोन

Join Us icon

इंडिया त्यौहारों की मस्ती में झूम रहा है। दशहरा व दिपावली के इस मौके को खास बनाते हुए फ्लिपकार्ट व अमेज़न साल की सबसे बड़ी सेल का अयोजन भी कर चुके हैं जिसमें बड़े डिस्काउंट व आॅफर्स पर स्मार्टफोन की सेल हुई। त्यौहारों के इस मौके पर स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए विभिन्न आॅफर लेकर आ रही है। इस अवसर पर अपने फैन्स को तोहफा देते हुए मोटोरोला ने भी कंपनी के हिट स्मार्टफोंस को भारी​ डिस्काउंट के साथ सेल के लिए पेश किया है। मोटोरोला की ओर से स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक की छूट और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे आॅफर दिए जा रहे हैं।

मोटोरोला के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोंस से शुरूआत करें तो कंपनी ने अपनी मोटो जी6 स्मार्टफोन सीरीज़ के सभी स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट जारी किया है। 6जीबी रैम वाला मोटो जी6 प्लस कंपनी द्वारा 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस फोन को 1,000 रुपये छूट के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

moto-g6-plus

इसी तरह डुअल रियर कैमरे वाले मोटो जी6 पर कंपनी ने 2,000 रुपये की छूट दी है। इस छूट के बाद 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ मोटो जी6 को 13,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

10जीबी रैम और 5जी सपोर्ट केे साथ आ रहा है शाओमी मी मिक्स 3, 25 अक्टूबर को होगा लॉन्च

मोटो जी6 सीरीज़ में मौजूद 4,000एमएएच की दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन मोटो जी6 प्ले को कंपनी द्वारा 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब कंपनी इस फोन पर 1,000 रुपये की छूट दे रही है जिसके बाद मोटो जी6 प्ले को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

moto-g6-play

मोटोरोला ने अपने डुुअल रियर कैमरा वाले दमदार स्मार्टफोन मोटो एक्स4 की कीमत में सीधे 5,000 रुपये की बड़ी कटौती की है। मोटो एक्स4 के 6जीबी वेरिएंट को कंपनी द्वारा 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब त्यौहारों के मौके पर कंपनी इस फोन को सिर्फ 19,999 रुपये की कीमत पर सेल के​ लिए उपलब्ध करा रही है।

आॅनर 8एक्स की पहली झलक: लुक में नहीं है बराबरी और फीचर में रेडमी नोट 5 प्रो पर पड़ता है भारी

मोटो एक्स4 का 4जीबी रैम वेरिएंट पहले जहां 17,999 रुपये में आता था वहीं अब इस फोन को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह मोटो एक्स4 का 3जीबी रैम वेरिएंट 15,999 रुपये की बजाय अब सिर्फ 13,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

moto e5 plus render photo leak bezel less display and dual camera

मोटोरोला इंडिया ने 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस स्मार्टफोन मोटो ई5 प्लस की कीमत में भी एक हजार रुपये की कटौती की है। 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली मैक्स विज़न डिसप्ले वाला यह फोन पहले जहां 11,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध था, वहीं अब इस दमदार स्मार्टफोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 9,999 रुपये की कीमत वाले मोटो ई5 को त्यौहारों के मौके पर 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

मोटो फैन्स बड़े डिस्काउंट व प्राइस कट के साथ ही मोटोरोला अपने स्मार्टफोंस की खरीद पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। इन स्मार्टफोंस को पेटीएम व मोटो हब के साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

No posts to display