नया Aadhaar App कैसे डाउनलोड करें, जानें इसके फीचर्स और फायदे

Join Us icon

भारत में डिजिटल पहचान को और आसान और सुरक्षित बनाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया आधार ऐप (Aadhaar App) लॉन्च किया है। यह ऐप अब एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसका उद्देश्य यूजर्स को अपने आधार कार्ड की जानकारी को डिजिटल रूप से अपने मोबाइल में सुरक्षित रखने और जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से शेयर करने की सुविधा देना है। इस ऐप के जरिए अब लोगों को अपने फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सारी जानकारी स्मार्टफोन में सुरक्षित रहेगी। नए Aadhaar App का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह यूजर्स को पूरी तरह से अपने डाटा पर कंट्रोल देता है। यूजर खुद तय कर सकता है कि कौन-सी जानकारी किसी को दिखानी है और कौन-सी नहीं। इसमें प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कई लेयर्स में सुरक्षा जोड़ी गई है।

नया Aadhaar App क्या है

UIDAI का यह नया Aadhaar App आपकी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखता है। इसमें यूजर अपने आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्म में रख सकते हैं, उसे लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि उनका आधार कब और कहां इस्तेमाल किया गया। यह ऐप आधार से जुड़ी हर जानकारी को आपके नियंत्रण में रखता है। अच्छी बात यह है कि इस ऐप में परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड भी जोड़े जा सकते हैं यानी आप यहां पर पूरे परिवार के डिजिटल पहचान को मैनेज कर सकते हैं।

नया Aadhaar App कैसे डाउनलोड करें

UIDAI का नया आधार ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर मुफ्त में उपलब्ध है। इसे डाउनलोड और सेटअप करना काफी आसान है। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

  • स्टेप-1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर ओपन करें।
  • स्टेप-2: सर्च बार में Aadhaar App टाइप करें।

Aadhaar app

  • स्टेप-3: अब आपको नया आधार ऐप दिखाई देगा, अब इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।

Aadhaar app

  • स्टेप-4: ऐप को आवश्यक परमिशन देना होगा और अपना आधार नंबर दर्ज करें।

Aadhaar app

  • स्टेप-5:. शर्तों को स्वीकार करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करें।

Aadhaar app

  • स्टेप-6: फेस स्कैन या फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें।
  • स्टेप-7: अंत में एक सुरक्षित पिन सेट करें और ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार है।

सेटअप के बाद यूजर अपने आधार की जानकारी कभी भी देख सकता है, अपडेट कर सकता है या जरूरत पड़ने पर QR कोड के जरिए किसी को दिखा सकता है।

Aadhaar App के प्रमुख फीचर्स

  • डिजिटल आधार कार्डः ऐप में आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन स्टोर किया जा सकता है।
  • क्यूआर कोड शेयरिंग: आधार जानकारी को सुरक्षित क्यूआर कोड के जरिए शेयर करने की सुविधा मिलती है।
  • डाटा शेयरिंग: इसमें डाटा शेयर पर यूजर को पूरा कंट्रोल मिलता है। यूजर तय कर सकता है कि कौन-सी जानकारी, जैसे- नाम, फोटो या जन्मतिथि दिखाई जाए और कौन-सी छिपाई जाए।
  • बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉकः फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन से आधार डाटा को सिक्योर किया जा सकता है।
  • हिस्ट्री: आधार का कब और कहां उपयोग हुआ, इसकी जानकारी ऐप में उपलब्ध रहती है।
  • मल्टीपल आधार कार्ड स्टोरेज: परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड एक ही ऐप में स्टोर किए जा सकते हैं।
  • फेस अनलॉक सुरक्षा: ऐप को फेस स्कैन या पिन से अनलॉक किया जा सकता है ताकि कोई दूसरा व्यक्ति इसका दुरुपयोग न कर सके।
  • ऑफलाइन मोड सपोर्ट: एक बार सेटअप करने के बाद कुछ फीचर्स ऑफलाइन भी काम करेंगे।

पुराने आधार ऐप से कैसे अलग है

अब तक mAadhaar App का उपयोग किया जाता था, जो मुख्य रूप से आधार डिटेल्स देखने, डिजिटल आधार डाउनलोड करने और PVC कार्ड मंगाने पर केंद्रित था। नए ऐप में इसके मुकाबले कई आधुनिक और सुरक्षित फीचर्स जोड़े गए हैं। अब यूजर अपनी आधार जानकारी को स्कैन कर सुरक्षित रूप से शेयर कर सकता है। यह पूरी तरह प्राइवेसी-फर्स्ट डिजाइन पर आधारित है, जहां केवल जरूरी जानकारी (Selective Disclosure) ही शेयर की जाती है। PDF डाउनलोड या PVC कार्ड मंगाने के लिए अभी भी mAadhaar App का उपयोग किया जा सकता है। वहीं वर्चुअल ID जेनरेट करने या कुछ अपडेट्स के लिए UIDAI पोर्टल या mAadhaar ही सही विकल्प रहेगा। नया Aadhaar App प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी पर फोकस करता है, जिससे यूजर्स को अपने डाटा पर पूरा नियंत्रण मिलता है।

नए एप से यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा

  •  होटल चेक-इन, सिम एक्टिवेशन और बैंक KYC जैसी प्रक्रियाएं पहले से तेज होंगी।
  • परिवार के कई सदस्यों के आधार को एक ही ऐप से मैनेज करना आसान होगा।
  • केवल जरूरी जानकारी शेयर होने से पर्सनल डाटा एक्सपोज नहीं होगा।
  • फेस स्कैन और पिन सिक्योरिटी से आधार जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
  • डिजिटल शेयरिंग से अब फिजिकल कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी।

Aadhaar App में फेस स्कैन क्यों जरूरी है

फेस स्कैन इस ऐप का सेफ्टी फीचर है। यह सुनिश्चित करता है कि ऐप का इस्तेमाल केवल वास्तविक यूजर ही कर सके। इसके बाद कोई अन्य व्यक्ति इसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। यह सुरक्षा की दृष्टि से एक मजबूत कदम है, जिससे डाटा चोरी या गलत इस्तेमाल की संभावना बेहद कम हो जाती है।

क्या Aadhaar App ऑफलाइन काम करेगा

हां, यह ऐप कुछ फीचर्स को ऑफलाइन मोड में भी सपोर्ट करता है। शुरुआती सेटअप और रजिस्ट्रेशन के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी होगी, लेकिन एक बार ऐप सेटअप हो जाने पर आप अपने आधार की बुनियादी जानकारी बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं। हालांकि बायोमेट्रिक लॉकिंग और डाटा शेयरिंग जैसी सुविधाओं के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ सकती है।

नया Aadhaar App क्यों खास है

UIDAI का नया आधार ऐप न सिर्फ डिजिटल पहचान को सुविधाजनक बनाता है, बल्कि इसे और सुरक्षित भी करता है। पहले जहां आधार की जानकारी खो जाने या गलत हाथों में जाने का डर रहता था, अब यह ऐप उस जोखिम को खत्म कर देता है। यह ऐप लोगों को पूरी तरह से अपने डाटा पर नियंत्रण देता है। अगर कोई संस्था या व्यक्ति आपकी पहचान सत्यापित करना चाहता है, तो आप केवल वही जानकारी शेयर कर सकते हैं जो आवश्यक हो। इससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहती है।

UIDAI का नया Aadhaar App भारत में डिजिटल पहचान प्रणाली को और मजबूत बनाता है। अब यूजर अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल में डिजिटल रूप से रख सकता है, उसे जरूरत पड़ने पर दिखा या शेयर कर सकता है और अपने डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकता है। इस ऐप के साथ आपको अब फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी। यह डिजिटल इंडिया के विजन को एक और कदम आगे बढ़ाता है। जो लोग प्राइवेसी और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए यह ऐप बेहद उपयोगी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here