ये नए मोबाइल फोन इस हफ्ते होंगे इंडिया में लॉन्च, मिलेंगे मिडबजट में नए ऑप्शन

Join Us icon

अगस्त का महीना इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के लिए खास साबित हुआ है। OPPO K13 Turbo और Pixel 10 series सहित realme P4 series और Redmi 15 5G सहित कई नए मोबाइल फोन इंडिया में लॉन्च हुए हैं। अब महीने का आखिरी सप्ताह भी शानदार मिडबजट स्मार्टफोंस का गवाह बनने वाला है। 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच इस हफ्ते इंडिया में लॉन्च होने वाले नए मोबाइल फोंस के नाम, लॉन्च डेट और उनमें मिलने वाले फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo T4 Pro

लॉन्च डेट – 26 अगस्त

वीवो टी4 प्रो 26 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा। यह Vivo T4, T4x, T4R, T4 Lite और T4 Ultra के बाद इस सीरीज का छठा मॉडल बनकर आ रहा है। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि वीवो टी4 प्रो क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। ब्रांड की मानें तो यह 10 लाख से अधिक का AnTuTu score अचीव कर चुका है। भारतीय बाजार में इसे 8GB RAM पर बेचा जा सकता है।

vivo T4 Pro india launch date 26 august confirmed

Vivo T4 Pro कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा जिसके बैक पैनल पर दो सेंसर दिए गए हैं। यह अपने सेगमेंट में वीवो का पहला 3x Portrait Zoom वाला फोन बनकर रहा है। कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony OIS मेन सेंसर के साथ 50MP 3x Portrait + 10x Telephoto लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 32MP Front कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A17

लॉन्च डेट – 29 अगस्त

सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी फोन 29 अगस्त को इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। इसके 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB का रेट 23,499 रुपये बताया जा रहा है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें सैमसंग का ही Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7.0 पर लॉन्च होगा जिसके साथ कंपनी 6 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट देगी।

Samsung Galaxy A17 5G फोन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। सैमसंग ने अपने इस 5जी फोन को 5,000mAh बैटरी से लैस किया है जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here