
पिछले सप्ताह एचएमडी ग्लोबल ने दुबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान नोकिया 8.1 मॉडल का प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही यह खबर दी गई थी कि 10 तारीख को यह फोन भारत में लॉन्च होगा और आज कंपनी ने इससे पर्दा उठा दिया है। भारतीय बाजार में नोकिया 8.1 की शुरुआत की कीमत 26,999 रुपये है और यह फोन 26 अक्टूबर से आॅनलाइन स्टोर अमेज़न इंडिया और ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। पिछले माह इस फोन को नोकिया एक्स7 नाम से चीन में लॉन्च किया गया था जबकि वैश्विक बाजार में यह नोकिया 8.1 नाम से उपलब्ध होगा। डुअल कैमरे वाला यह फोन कई मायनों में खास है।
नोकिया 8.1 का डिजाइन और डिसप्ले
नोकिया 8.1 की बॉडी ग्लास की बनी है जबकि साइड पैनल में मैटल फ्रेम का उपयोग किया गया है। फोन की क्वालिटी बेहद ही शानदार है। साइड पैनल में डायमंड कट का उपयोग किया गया है जो इसमें अगल आकर्षण पैदा करता है। पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और वहीं बीच में डुअल कैमरा उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी ए8एस लॉन्च, इसमें है अनोखा नॉच डिसप्ले और ट्रिपल कैमरा सेंसर
यह फोन 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले के साथ आता है। फोन के उपरी हिस्से मेें नॉच मौजूद है। हालांकि नॉच काफी बड़ा है। नॉच पर आपको सेल्फी कैमरे के साथ सेंसर्स भी नजर आएंगे। फोन में 2,246 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.18-इंच की टीएफटी स्क्रीन दी है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।
नोकिया 8.1 का आॅपरेटिंग सिस्टम
नोकिया 8.1 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर पेश किया गया है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें एंडरॉयडवन इंटीग्रेशन है। अर्थात आपको कम से कम दो साल तक एंडरॉयड का अपडेट जरूर मिलेगा। कंपनी ने लॉन्च के वक्त भी इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने स्टॉक एंडरॉयड अर्थात प्योर एंडरॉयड का उपयोग किया है ऐसे में आपको अलग से कोई लेयरिंग नहीं मिलेगी। साफ सुथरा एंडरॉय ओएस का उपयोग कर पाएंगे।
नोकिया 8.1 का प्रोसेसर और रैम
यह फोन स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें आॅक्टाकोर (2.2 गीगाहट्र्ज, डुअल कोर, क्रयो 360 + 1.7गीगाहट्र्ज, हेक्सा कोर, क्रयो 360) प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही दो रैम वेरिएंट में मिलेगा। फोन का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6जीबी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज में आता है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 400जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। रियलमी यू1: लाइफ चलेगी स्टाइल से
नोकिया 8.1 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए नोकिया 8.1 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। कंपनी ने अपने फोन में कार्ल जीज़ लेंस का यूज़ किया है जो बेहतरीन पिक्चर के लिए आता है। वहीं ओआईएस अर्थात आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी है जहां थोड़ा बहुत हाथ हिलने पर भी यह बेहतर पिक्चर क्लिक करेगा। सेल्फी के लिए कंपनी ने 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
कनेक्टिविटी सपोर्ट
नोकिया 8.1 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।
नोकिया 8.1 का बैटरी
पावर बैकअप के लिए नोकिया 8.1 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
कलर वेरियंट
यह फोन ब्लू सिल्वर, स्टील कॉपर और आयरन स्टील सहित तीन रंगों में उपलब्ध है।
नोकिया 8.1 का प्राइस
नोकिया 8.1 के 4जीबी+64जीबी वेरियंट का प्राइस 26,999 रुपये है जबकि 6जीबी+128जीबी वेरियंट का प्राइस कंपनी ने अभी नहीं बताया है। यह फोन जनवरी में भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा।



















Comments are closed.