सिर्फ़ 3,799 रुपये मिलेंगे नोकिया 6.1, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको, जानें कैसे पाएं लाभ

Join Us icon

नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6.1 एचएमडी ग्लोबल द्वारा भारत में लॉन्च किए गए लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं। ये तीनों ही फोन विभिन्न की​मतों पर देश में सेल के लिए उपलब्ध है। नोकिया के ऐसे फैन्स जो कीमत अधिक होने की वजह से अपना पंसदीदा नोकिया स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहे हैं उन्हें लिए नोकिया एक शानदार मौका लेकर आई है। बिना ज्यादा पैसा खर्च किए ये स्मार्टफोन यूजर्स को उपलब्ध कराने के लिए ​नोकिया ने एयरटेल से हाथ मिलाया है।

नोकिया ने देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एयरटेल अपने प्लेटफार्म से नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6.1 बेच रही है। एयरटेल की ओर से ये तीनों हिट स्मार्टफोन ईएमआई पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एयरटेल की ओर से मामूली की कीमत लेकर ये फोन यूजर्स को दे दिए जाएंगे​, जिसके बाद ग्राहको को तय समय के लिए ​एक फिक्स मूल्स पर रिचार्ज कराते रहता होगा। इस रिचार्ज से न सिर्फ नोकिया फोन की र्इएमआई पूरी होगी बल्कि साथ ही यूज़ करने के लिए ढ़ेर सारा डाटा और असीमित टेलीकॉम बेनिफिट भी मिलेंगे।

airtel

नोकिया 6.1 का 3जीबी रैम वेरिएंट खरीदने पर यूजर्स को 3,799 रुपये चुकाने होंगे। इसके बाद 12 महीनों तक 1,499 रुपये प्रतिमाह की दर से पैसो देना होगा। इसी तरह यदि नोकिया 6.1 का 4जीबी रैम वेरिएंट खरीदते हैं तो ग्राहकों को 5,799 रुपये देने होंगे तथा फिर 12 महीनों तक हर महीने 1,499 रुपये चुकाने होंगे। इन दोनों प्लान्स में एयरटेल यूजर्स को 12 महीनों तक हर महीने 30जीबी 4जी डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी।

nokia 6 second generation launched price specification and features

नोकिया 7 प्लस यदि आप लेना चाहते हैं तो 5,599 रुपये चुकाकर यह फोन पा सकते हैं। फोन खरीदने के बाद 12 महीनों तक यूजर्स को हर माह 2,099 रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क चुकाने पर हर माह 30जीबी 4जी डाटा के साथ ही मुफ्त वॉयस कॉल भी प्राप्त होंगी।

जियोफोन बना विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन, नोकिया-सैमसंग को भी पीछे छोड़ा

इसी तरह नोकिया 8 सिरोको के लिए 8,599 रुपये की डाउन पेमेंट करके यह फोन खरीद सकते हैं। इसके बाद 18 महीने के लिए ग्राहकों को 2,799 प्रति माह के हिसाब से शुल्क देना होगा। इस प्लान में यूसर्ज को 18 महीनों तक हर माह 50जीबी 4जी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।

नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6.1 को एयरटेल नेटवर्क से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display